विदेश

भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर छोड़ा था परिवार, गुस्साए पिता ने यूट्यूबर बेटी की ही कर दी हत्या

बगदाद। इराक में एक 22 साल की यूट्यूबर टीबा अल-अली को उसी के पिता ने 31 जनवरी को दिवानिया प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि भी कर दी है। टीबा अल-अली की हत्या के बाद इराक में लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों में इस बात की भी नाराजगी है कि देश अभी भी “ऑनर” किलिंग के मुद्दे का सामना कर रहा है।

टिबा अल- अली तुर्किए में रहती थीं और इराक आई हुई थीं। इसी दौरान पिता से उसकी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि उसके पिता उसके तुर्किए (Turkey) में अकेले रहने के फैसले से नाखुश थे और वह अली को तुर्किये जाने से रोकना चाहते थे। उसे सोशल मीडिया से भी दूरी बनाने के लिए कह रहे थे लेकिन टिबा ने इनकार कर दिया और एक बार फिर से तुर्किये जाने का फैसला कर लिया। फिर क्या था पिता अली के इस फैसले को सुनते ही आगबबूला हो गए और फिर पिस्टल से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी।


अली ने भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर छोड़ा था परिवार
मानवाधिकार कार्यकर्ता हाना एडवर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि, अली द्वारा दी गई वॉयस रिकॉर्डिंग के अनुसार उसने अपना परिवार इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसके भाई ने यौन उत्पीड़न किया था। उसे बार-बार परेशान करता था। इराकी ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी आरोप की सूचना दी।

साल 2017 में अपने परिवार के साथ तुर्किए गई थी
एक पुलिस सूत्र के अनुसार, 2017 में, वह अपने परिवार के साथ तुर्किए गई थी, लेकिन उनके साथ घर वापस जाने के बजाय वहीं रहने का फैसला किया। उसकी मौत ने सोशल मीडिया पर इराकियों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है, जिससे उसकी हत्या के लिए न्याय की मांग के लिए रविवार को बगदाद में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया।

Share:

Next Post

कागज के फूल... खुशबू कहां से लाएंगे

Mon Feb 6 , 2023
अडानी ने खरबों गंवाए… हर दिन अमीरी में नीचे आए… अखबारों से लेकर चैनलों तक ने सुर गुंजाए… लेकिन अडानी ने क्या कमाया… क्या गंवाया… कागजों का पैसा था कागजों की कमाई और कागजों पर गंवाई… लेकिन उन करोड़ों देशवासियों का क्या जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई शेयरों के फर्जी उतार-चढ़ाव में लगाई… अडानी के सट्टेबाजी […]