उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आर्थिक तंगी से परेशान फल विक्रेता की आज सुबह नदी से लाश मिली

  • कल शाम को नृसिंहघाट क्षेत्र से मोटरसायकल बरामद हुई थी-दो दिन से घर से गया था

उज्जैन। महावीर नगर में रहने वाला फल विक्रेता शुक्रवार को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा और आज सुबह नृसिंह घाट क्षेत्र में उसकी लाश तैरती मिली। सूचना के बाद परिजन आ गए थे और उन्होंने पहचान कर बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान थे। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह नृसिंहघाट क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति का शव तैरता मिलने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम मौके पर गई और शव को पानी से बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान राजेश पिता छीतूलाल साहू 40 साल निवासी ज्ञान टेकरी महावीर नगर के रूप में हुई।


पुलिस ने बताया कि मृतक की मोटरसायकल कल उसके परिजनों ने नृसिंहघाट से बरामद कर ली थी क्योंकि मरने से पहले राजेश ने अपना मोबाईल वाहन में रख दिया था और उसकी लोकेशन के आधार पर वे यहाँ कल शाम पहुँचे थे और उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका के चलते ही कल शाम से ही नदी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई थी लेकिन शव आज सुबह मिल पाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की तीन बच्चियाँ हैं और वह फल बेचने का धंधा करता था और धंधा नहीं चलने और आर्थिक तंगी के चलते उसने जान दी है।

Share:

Next Post

दुष्कर्म की शिकार महिला का बच्च मिलने की बात पुलिस ने नकारी..केवल सूचना मिली थी

Sun Mar 6 , 2022
उज्जैन। एक माह पहले आरडी गार्डी अस्पताल में देवास की दुष्कर्म पीडि़ता ने एक शिशु को जन्म दिया था और 27 जनवरी को उसका बच्चा चोरी हो गया था। उक्त शिशु की चोरी के मामले में पीडि़ता ने अपने माता-पिता पर आरोप लगाया था और पुलिस ने सभी जगह तलाश की तथा अस्पताल स्टॉफ से […]