उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वीडियो कोच बस से ट्रक टकराया, पाँच की मौत

  • देर रात मक्सी के समीप भीषण हादसा-रात 2 बजे की घटना-एक ने उज्जैन अस्पताल में दम तोड़ा-चीख पुकार मची
    15 से ज्यादा लोग घायल हुए-हादसा होने के बाद मक्सी और कायथा थाना पुलिस पहुँची-घायलों भी उज्जैन में भर्ती

उज्जैन। बीती रात 3 बजे मक्सी के समीप भीषण हादसा हो गया। उत्तरप्रदेश से अहमदाबाद जा रही यात्रियों से भरी वीडियो कोच बस जब मक्सी के समीप दोंता पुलिया से गुजर रही थी, तब इसी दौरान सामने से तेज गति से आए ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर सो रहे तीन यात्रियों की वहीं मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए। हादसा होने के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और दो थानों के पुलिस वहाँ आ गई। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ दो महिलाओं की मौत हो गई।

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कल उत्तरप्रदेश के उरई से मजदूरों को लेकर शारदा ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। रात 3 बजे उक्त बस मक्सी के समीप दोंता पुलिया से गुजर रही थी, उसी दौरान उज्जैन की तरफ से पशु आहार से भरा ट्रक तेज गति से पहुँचा और बस में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि तेज आवाज हुई और इसके बाद बस बुरी तरह से चकनाचूर हो गर्ई। घटना के समय बस में 60 से अधिक लोग सवार थे और अधिकांंश लोग सोए हुए थे। हादसे में बस में सवार मीना बाई पति गणेश निवासी जालौन, रामजानकी बाई पति पारस चरण निवासी जालौन और वहीं रहने वाला लालसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि एक मृतक के पैर ही शरीर से अलग हो गए। इसके अलावा 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के रहवासी आ गए और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बचे हुए यात्री बस से निकलकर बाहर आ गए थे। इधर सूचना मिलने के बाद मक्सी और कायथा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों तथा अन्य वाहन चालकों की मदद से मृतकों के शव तथा घायलों को एम्बुलेंस तथा अन्य वाहनों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। मक्सी थाने का उपनिरीक्षक दीपेश व्यास सभी घायलों को अस्पताल लेकर आया और वह खून से बुरी तरह से लथपथ हो चुका था।


अस्पताल लाने के बाद उपचार के दौरान एक और घायल राधाबाई की भी मौत हो गई जबकि उसके पिता राम खिलावन की हालत भी गंभीर बनी हुुई, एक अन्य महिला सुमित्रा बाई की दोपहर में मौत हो गई, बाकि 15 अन्य लोगों को घायल हालत में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा होने के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई थी। दुर्घटना में बस का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसा होते ही रात में आसपास के ग्रामीण आ गए थे और उनकी मदद से घायलों को बस से निकलवाया गया। घायल यात्रियों ने बताया कि सभी अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं और पिछले दिनों वे अपने घर गए थे और वापस अपने काम पर लौटने के लिए कल बस से रवाना हुए थे। मौके पर बस के अन्य यात्रियों में भारी दहशत हो गई थी और घबराए हुए थे। मक्सी पुलिस के जवानों ने रात में यात्रियों को पानी और नाश्ता उपलब्ध कराकर हिम्मत दी और एक और वाहन का इंतजाम करवाकर अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है जो देर शाम तक आएंगे। इधर शाजापुर अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और उज्जैन अस्पताल में मृत महिला का पोस्टमार्टम किया गया। उसके पिता को निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है जहाँ उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

सुबह अस्पताल में एसपी ने घायलों से चर्चा की और हाल जाने
कल रात हुई भीषण दुर्घटना के बाद 15 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। आज सुबह घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी सचिन शर्मा अस्पताल पहुँचे और घायलों से बातचीत की। इस दौरान घायलों ने बताया कि बस के चालक को एकाएक झपकी लग गई थी और इसके बाद सामने से आ रहा ट्रक आकर टकरा गया।

Share:

Next Post

जयगुरुदेव आश्रम में हुआ संतों का सम्मान

Thu May 18 , 2023
बाबा ने कहा-देशहित के लिए काम करने की जरुरत उज्जैन। निजामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के 11वें वार्षिक मार्गदर्शक भंडारा कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 मई को 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों और संतों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बाबात उमाकांत महाराज ने कहा कि संत समाज के मार्गदर्शक होत है और उन्हें देशहित के […]