कल रात खाचरौद के समीप हुई दुर्घटना-एक अन्य गंभीर रूप से घायल-ट्रक चालक भाग निकला
उज्जैन। कल रात खचरौद के समीप तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाईक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर घायल हो गया। खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि कल रात फर्नाजी-घिनोदा के बीच मार्ग पर सरवर पिता मशरूद्दीन कुरैशी निवासी जावरा और फकीर पिता काले खाँ निवास जेल रोड जावरा मोटरसायकल क्रमांक एमपी 42 ईडी 7017 पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान तेज गति आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही सरवर की मौत हो गई जबकि फकीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मृतक तथा घायल के परिजन खाचरौद आ गए थे।
बच्चे का अपहरण करने वाला नहीं पकड़ाया
उज्जैन। 4 दिन पहले रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने के बाद उसे मेघनगर से पुलिस ने बरामद कर लिया था। बच्चे को बालगृह में रखा हुआ है और पुलिस अपहरण करने वाले की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि अब तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है और परिजनो से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने बताया कि अभी बच्चे की माँ वैष्णवी से भी पूछताछ की जाएगी।
उज्जैन। रामघाट से लेकर छोटे पुल तक पीएचई ने शिप्रा में पानी रोक रखा है लेकिन इसके आगे से लेकर चक्रतीर्थ तक शिप्रा का पानी बदबू मार रहा है। इस क्षेत्र में शिप्रा में आधा दर्जन से अधिक नाले मिल रहे हैं। इस कारण पानी काला पड़ गया है। तमाम दावों के बावजूद शिप्रा नदी […]
400 से ज्यादा लोग रोज कर रहे ट्राफिक सिग्नल का उल्लंघन अब तक 3 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए रद्द उज्जैन। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे स्मार्ट ट्रेफिक सिग्नल के कैमरे रोजाना करीब 400 से अधिक वाहन चालकों को यातायात के नियम तोड़ते कैद कर रहे हैं। पिछले साल तक ऐसे लोगों […]
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में लंबे समय बाद यूसीटीएसएल (उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें महाकाल लोक (Mahakal Lok) से मध्यप्रदेश के ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए महाकाल लोक एक्सप्रेस व बाबा महाकाल की भस्म आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भस्मारती एक्सप्रेस बस […]
उज्जैन। इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को बैंकों की हड़ताल (Bank strike) के चलते लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसी बीच अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों ने भी गुरुवार को हड़ताल की। उज्जैन बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध […]