उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चक्रतीर्थ क्षेत्र में बदबू मार रहा शिप्रा का पानी

उज्जैन। रामघाट से लेकर छोटे पुल तक पीएचई ने शिप्रा में पानी रोक रखा है लेकिन इसके आगे से लेकर चक्रतीर्थ तक शिप्रा का पानी बदबू मार रहा है। इस क्षेत्र में शिप्रा में आधा दर्जन से अधिक नाले मिल रहे हैं। इस कारण पानी काला पड़ गया है।
तमाम दावों के बावजूद शिप्रा नदी साफ नहीं हो पा रही है। बारिश के बाद से लेकर अब तक शिप्रा नदी का पानी रामघाट से लेकर छोटे पुल तक स्टापेज के जरिये रोका गया है। इसके आगे चक्रतीर्थ और यहाँ से लेकर ऋणमुक्तेश्वर घाट तक शिप्रा का पानी स्थिर रहता है। इस क्षेत्र में बारिश के दौरान ही नदी में प्रवाह नजर आता है।



दूसरा यह कि चक्रतीर्थ से लेकर ऋणमुक्तेश्वर घाट के बीच छोटे-बड़े आधा दर्जन से ज्यादा नाले शिप्रा में सीधे मिलते हैं। इस वजह से इस दायरे में शिप्रा का पानी बदबू मार रहा है तथा काला भी नजर आने लगा है। हालांकि चक्रतीर्थ क्षेत्र में इसी पानी से धोबीघाट पर कपड़े धोये जा रहे हैं।

Share:

Next Post

मंदिर में दो दिन के लिए फिर बदली दर्शन व्यवस्था

Sat Dec 31 , 2022
5 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान-ड्रोन से रखी जाएगी भीड़ पर नजर उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में दो दिन के लिए एक बार फिर दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। समिति के अनुसार नए साल के दो दिन महाकाल दर्शन के लिए 5 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। […]