भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कट मारने का झांसा देकर ट्रक रोका, आंख में मिर्च झोंककर चालक से 15 हजार रुपए छीने

  • ड्रायवर की धुनाई कर आरोपी हो गए फरार, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की

भोपाल। बैरसिया इलाके में स्थित ग्राम ग्राम हिनौतिया पीरान में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कार सवार तीन युवकों ने ट्रक को रोक लिया। आरोपियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करते समय उनहें कट मारा है। चाल को ट्रक से उतारने के बाद में आरोपियों ने आंख में मिर्च झोंककर उसे पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद में उसकी जेब में रखी 15 हजार रुपए की स्लग छीन ली और फरार हो गए। घटना के समय क्लीनर भी ट्रक में मौजूद था। डर के कारण वह विरोध नहीं कर सका। मामले में पुलिस ने कल शाम को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



टीआई केएन भारद्वाज के अनुसार 26 वर्षीय कुल्दीप श्रीवास्तव सुभाष कॉलोनी भोपाल का निवासी है। वह ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम करता है। उसने बताया कि शुक्रवार की देर रात को वह इंडस्ट्रीयल एरिया से ट्रक में बिजली के खंबे लोड कर चालक गजराज के साथ रवाना हुआ था। तभी बैरसिया के ग्राम हिनौतिया पीरान के पास में नीले रंग की कार ने ट्रक को ओरटेक कर रोक लिया। जिसमें तीन बदमाश सवार थे। आरोपियों ने ट्रक के केबिन का गेट खोला और चालक गजराज को उतारा तथा आरोप लगाया कि ट्रक से उन्हें कट मारा गया है। पीडि़त ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। उसके एक पांव मे ंज्यादा चोट आई है। बाद में बदमाश चालक की जेब में रखी 15 हजार रुपए की स्लग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद में फरियादी ने डायल 100 पर कॉल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची। पहले शमशाबाद में जीरो पर कायमी की गई। कल केस डायरी को बैरसिया थाने में ट्रांसफर किया गया। जहां पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरु कर दी है।

फर्जी निकली लूट की कहानी
क्लीनर और ड्रायवर की बताई कहानी पर पुलिस को संदेह था। दोनों से बीती रात बैरसिया पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों की माने तो तब दोनों ने बताया कि वह स्लग की रकम को हड़पना चाहते थे। इस कारण उन्होंने लूट की फर्जी कहानी गढ़ी। आरोपियों के कब्जे से हड़पी गई रकम को बरामद कर लिया गया है। जिसे दोनों ने हड़प लिया था। पुलिस जल्द दोनों आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी करेगी।

Share:

Next Post

प्रदेश में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज... बुंदेलखंड में बढ़ेगी तपिश

Sun May 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अब तक ग्वालियर-चंबल, भोपाल और सागर में बने राहत के बादल अब उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम रविवार से शिफ्ट हो जाएंगे। भोपाल में रविवार को भी हल्की राहत रहेगी, लेकिन ग्वालियर-चंबल, सागर और बुंदेलखंड में पारा चढऩे लगेगा। रविवार को कुछ इलाकों में […]