भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी भोपाल प्रवास पर

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जोशी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
यह जानकारी सोमवार को मध्यभारत प्रान्त के प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी, किंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रश: आयोजित की जा रही हैं।
संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है जिसकी बैठक 5 और 6 नवंबर को भोपाल में रहेगी ।
मार्च से नवंबर तक के कार्यों की करेंगे समीक्षा
यह बैठक बेंगलुरु के बाद से अब भोपाल में आयोजित की हो रही है। इस बैठक में संघ के मध्यक्षेत्र (मध्यभारत , मालवा , महाकोशल और छत्तीसगढ़ ) की प्रान्त टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे । एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्मी की फांसी को 25 साल की सजा में बदला

Mon Nov 2 , 2020
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दो वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले के 50 वर्षीय दोषी की फांसी की सजा को 25 साल की सजा में बदल दिया है। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोषी को पच्चीस साल कैद की सजा सुनाई है। घटना 2013 की […]