मनोरंजन

तू चीज बड़ी है Musk Musk….Elon के लिए बोले अमिताभ बच्चन, ट्विटर को बनाया मौसी

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक ओर जहां उम्र के इस पड़ाव पर भी सिनेमाई दुनिया (cinematic world) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं तो दूसरी ओर वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) पॉलिसी के चलते हाल ही में अमिताभ का ब्लू टिक (Amitabh Bachchan’s Twitter Blue Tick) भी चला गया था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर और एलन मस्क (Elon Musk) के लिए ट्वीट किया था। वहीं अब जब उनका ब्लू टिक वापस आ गया है तो उन्होंने ट्विटर को अपनी मौसी बना लिया है और इसकी वजह भी बताई है। वहीं एलन के लिए भी मजेदार ट्वीट किया है।

तू चीज बड़ी है मस्क मस्क
अमिताभ बच्चन ने लगातार ट्विटर पर तीन ट्वीट किए, रात करीब एक बजे अमिताभ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘ए मस्क भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे ! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार ! सनबो का ? इ लेओ सुना: “तू चीज बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, मस्क।’

 

ट्विटर को कहा मौसी
इसके बाद अमिताभ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘अरे ट्विटर मौसी! गजब होए गवा !! उ, नील कमल लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा ! तो हम सोचा , तनिक ओका कंपनी देई दें। ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा गाड़ दिए ! अरे , गाड़े में टाइम लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ ! अब ? का करी ?’


ट्विटर को क्यों बुलाया मौसी
इसके बाद अपने तीसरे ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई ! सब पूछत है, ट्विटर के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई ? तो हम समझावा की, पहले ट्विटर के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा । अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना , तो मौसी।’

गायब हुआ था अमिताभ का ब्लू टिक
याद दिला दें कि ट्विटर की पेड पॉलिसी लागू होने के बाद सभी के ब्लू टिक चले गए थे, जिन में अमिताभ बच्चन का भी नाम शमिल रहा। ऐसे में अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ए ट्विटर भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’

Share:

Next Post

तीन में मिनट में कर देगी इंसान का खात्‍मा, 24 आंखों वाली इस प्रजाति को देख वैज्ञानिक भी हैरान

Sat Apr 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हांगकांग (hong kong) की एक यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं (researchers at the university) की एक टीम ने बॉक्स जेलीफिश जैसी दिखने वाली एक नई प्रजाति की खोज की है। रिसर्च के मुताबिक, जेलीफिश की इस नई प्रजाति का नाम त्रिपेडालिया माईपोएंसिस (Tripedalia Maipoensis) दिया गया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी एक […]