इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में , TVS कम्पनी 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

  • टीवीएस कम्पनी अब लॉजिस्टिक पार्क सेक्टर में

इंदौर (Indore)। देश की मशहूर कम्पनी पीथमपुर में लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह बात खुद टीवीएस कम्पनी के सीईओ ने मुख्यमंत्री से मिलकर कही। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान फार्मा कम्पनी, फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर के अन्य उद्योग संचालक भी मौजूद थे।

टीवीएस इंडस्ट्रीज और लॉजिस्टिक्स पार्क के सीईओ रामनाथ सुब्रमण्यम और रीजनल हेड कुशल मोतियानी ने पीथमपुर और देवास में 250 करोड़ रुपए लॉजिस्टिक पार्क पर खर्च करेगी। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने दावा किया कि लॉजिस्टिक पार्क से 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।


टीवीएस इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क कम्पनी 11 प्रमुख शहरों सहित देश में हर 400 किमी पर एक पार्क बनाने की योजना पर काम कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 2027 तक लॉजिस्टिक पार्कों की कुल संख्या लगभग 40 हो जाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा में शामिल अन्य उद्योग संचालकों ने भी देवास, रायसेन, मालनपुर, सीतापुर में अपने-अपने प्लांट पर लगभग 2000 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश का दावा किया। चर्चा के बाद उद्योग मंत्रालय ने इन्हें औद्योगिक क्षेत्रों में जमीनें और सडक़, बिजली, पानी सहित ट्रांसपोर्टेशन रूट सम्बंधित जानकारी दी।

Share:

Next Post

अक्षय कुमार से निमरत कौर तक, बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने कारगिल वीरों की शहादत को किया सलाम

Wed Jul 26 , 2023
मुंबई: कारगिल विजय दिवस उन रियल लाइफ हीरो की जीत और वीरता का प्रतीक है जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला यह दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र विवाद के अंत का प्रतीक है. 26 जुलाई […]