इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नशे में युवक-युवतियां, एक कार सवार आगे से ट्रक में घुसे, दूसरे रिवर्स लेने में उलझे


इंदौर। पुलिस भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जगह-जगह कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशे ने शहर के युवाओं को इतना जकड़ लिया है कि नजारा देखना हो तो रात को निकल पड़ो और सडक़ों पर ही पूरी कहानी सामने आ जाएगी। रात को अलग-अलग जगह हुए दो सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई युवक-युवितयां घायल होकर अस्पताल में जीवन और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। ये सभी नशे में थे। ज्यादातर पढ़ाई करने वाले हैं। पढ़ाई भी हायर एजुकेशन की। सबसे अहम कि रात को इनके कौन से कोचिंग या कालेज चालू थे, जो ये निकले थे।

 


पहली घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई। टीआई संतोष यादव ने बताया कि 21 साल का यश, आकाश पिता अजय, विशाल पिता संजय, राजेश पिता रामचंद्र, महेश पिता मनोहर सभी निवासी कालानी नगर एक कार में सवार होकर कहीं से पार्टी कर लौट रहे थे। गांधी नगर पेट्रोल पंप के पास ये कार को रिवर्स ले रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक से इनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का पिछला हिस्सा दबकर आगे की ओर आ गया। इसमें ये युवक दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद इन युवकों को बाहर निकाला गया। इनमें से यश की मौत हो गई। बाकी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक को ज्यादा चोटें आई हैं।



एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राएं भी हादसे का शिकार
दूसरा हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर हुआ। यह हादसा भी देर रात को हुआ। कार में सवार अनीता पिता एराम, उर्मिला पिता पीआर मीणा, डॉली पिता डीके चौधरी सभी निवासी एमजीएम मेडिकल होस्टल, आदित्य पिता आरके गोयल और सर्वज्ञ घायल हुए हैं। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रक से इनकी कार टकरा गई।

Share:

Next Post

सूरज देवता हमेशा पूर्व दिशा से ही उदय होतें हैं?, जानिए क्‍या कारण है

Thu Jan 21 , 2021
सूर्य रोशनी का प्रतीक है क्‍योंकि सूर्य हमेशा अंधेरे को दूर करता है यह तो आप सब जानतें ही होंगे लेकिन आज हम आपको सूर्य के बारें में बतानें जा रहें हैं एक ऐसी ही बात की सूर्य हमेशा पूर्व दिशा से ही क्‍यों निकलता है क्‍या कारण है तो जानने के लिए पढि़ये आगे […]