इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महाकाल दर्शन के लिए निकले पांच युवक, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

  • देर रात विजय नगर क्षेत्र में हुई वारदात…हत्यारों में युवती भी शामिल

इंदौर (Indore)। महाकाल दर्शन के लिए कार से जा रहे पांच युवकों में से एक युवक की पीछे से आ रहे एक्टिवा दो सवार युवकों और एक युवती ने हत्या कर दी। विवाद की वजह अलग-सामने आ रही है। पुलिस को यह बात भी पता चली है कि हमलावर मारने किसी और को आए थे और मार किसी ओर को दिया।

विजय नगर पुलिस ने बताया कि विशाल ठाकुर, टीटू, रचित, मोनू उर्फ प्रभाष पिता श्यामसिंह पंवार निवासी ईश्वर अपार्टमेंट साकेत नगर और हर्षित नामक युवक एलआईजी चौराहे से एक कार में सवार होकर महाकाल दर्शन के लिए निकले थे। कार टीटू चला रहा था। पीछे एक एक्टिवा सवार होकर दो युवक और तान्या निवासी जनता कॉलोनी आ रहे थे। रचित ड्राइवर सीट के पास बैठा था। पीछे से आ रहे एक्टिवा और स्कूटी सवारों में से एक ने रचित को चाकू मारा तो वह पीछे हट गया। इसके बाद एक हमलावर ने दोबारा चोकू से वार किया तो चाकू मोनू उर्फ प्रभाष को सीने में जा धंसा। इसके बाद कार सवारों ने कार रोकी तो तान्या समेत सभी हमलावर मौके से भाग गए। पिछली सीट पर बैठे मोनू के शरीर से इतना खून बहा कि पूरी गाड़ी में खून ही खून हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहंची और मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।


टीटू की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है तान्या
बताया जा रहा है कि तान्या युवकों की कार में सवार टीटू नामक युवक की गलफ्रेंड है। हमले से पहले तान्या ने कार में सवार एक युवक से हाथ भी मिलाया था, जिसके बाद तान्या और उसके साथियों ने वार किए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवकों से पूछताछ की।

सीहोर का रहने वाला था मृतक
मोनू इंदौर में साकेत नगर स्थित ईश्वर अपार्टमेंट में फ्लैट किराए से लेकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। उसका एक भाई है। पिता श्यामलाल और अन्य परिवार के सदस्य सीहोर में रहते हैं।

हत्या की वजह अलग-अलग
हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के सामने यह बात भी आई कि पब में दोनों पक्षों का किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। यह बात भी सामने आ रही है कि महाकाल जाने से पहले सभी दोस्त एलआईजी चौराहे के समीप एक कैफे पर मिले थे। उसके बाद उज्जैन के लिए निकले थे। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए रवाना हुई हैं।

Share:

Next Post

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में , TVS कम्पनी 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

Wed Jul 26 , 2023
टीवीएस कम्पनी अब लॉजिस्टिक पार्क सेक्टर में इंदौर (Indore)। देश की मशहूर कम्पनी पीथमपुर में लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह बात खुद टीवीएस कम्पनी के सीईओ ने मुख्यमंत्री से मिलकर कही। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान फार्मा कम्पनी, फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर के अन्य उद्योग संचालक भी मौजूद थे। टीवीएस […]