टेक्‍नोलॉजी

TVS की आई खास अपाचे बाइक, सिर्फ 200 लोग ही खरीद पाएंगे

नई दिल्ली । टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी नई रेस परफॉर्मेंस (race performance) सीरीज लॉन्च (Series Launch) करने की घोषणा की है। नई रेस परफॉर्मेंस सीरीज (Race Performance Series) को TVS Apache सीरीज की मोटरसाइकिल्स (motorcycles) में पेश किया गया है। रेस परफॉर्मेंस (performance) सीरीज के तहत नई TVS Apache RTR 165 RP पहला प्रॉडक्ट है। इस खास बाइक की केवल 200 यूनिट्स ही आएंगी। यानी, बहुत कम ही लोग इस बाइक को खरीद पाएंगे। खबर लिखे जाने तक 11 मोटरसाइकिल (Motorcycle) की बुकिंग हो चुकी है।   


बाइक की इतनी है एक्स-शोरूम कीमत
TVS Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। यह नया मॉडल TVS Apache RTR 160 4V बाइक पर बेस्ड है। RP एडिशन 164.9cc के सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व इंजन से पावर्ड है, जो कि 10,000 rpm पर 18.9bhp का पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आई है बाइक
टीवीएस अपाचे RTR 165 RP बाइक रेस-ट्यून्ड स्लिपर क्लच, एडजस्टबल क्लच और ब्रेक लिवर्स के साथ आती है। बाइक में ऑल-न्यू रेसिंग डीकैल्स, रेड-एलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न दिया गया है। TVS Apache RTR 165 RP में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए इस मॉडल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Share:

Next Post

Omicron : देश में  संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में 23 नए केस, उद्धव सरकार लगाएगी पाबंदियां

Fri Dec 24 , 2021
मुंबई।  देश में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron)  की रफ्तार तेज हो गई है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल (Maharashtra, Gujarat, Karnataka and Kerala) जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन (Omicron in the States)  के नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों (infected) की संख्या 300 के पार चली गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) […]