भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नवविवाहिता से दहेज में मांगे बीस लाख रुपए

  • कारोबार बढ़ाने के नाम पर की डिमांड

भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी कोलार क्षेत्र में हुई है। शादी के छह माह बाद ही नवविवाहिता से व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पीडि़ता को मारपीट कर मायके भगा दिया गया। नवविवाहिता ने परिवार परामर्श में काउंसलिग भी करवाई, लेकिन ससुराल पक्ष तलाक के लिए दबाव बनाता रहा। पुलिस ने पति सहित अन्य के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय विवाहिता बैरागढ़ इलाके की रहने वाली है। वह कॉलेज में पढ़ रही थी, तभी उसकी शादी राजहर्ष कॉलोनी कोलार में रहने वाले जितेंद्र पाटीदार के साथ हुई। नवंबर 2017 में शादी हुई, तब पति जितेंद्र पति के साथ व्यवसाय में हाथ बटाता था। छह माह बाद जितेंद्र, उसकी मां कृष्णाबाई और पिता लक्ष्मीनारायण 20 लाख रुपए की और मांग करने लगे। ससुराल वालों का तर्क था कि 20 लाख रुपए मायके से लाओ और पति का अलग व्यवसाय स्थापित कराओ। ऐसा नहीं करने पर तुम तलाक दे दो। करीब तीन शाद पुरानी शादी में पीडि़ता सिर्फ शुरू के छह महीने ही पति के यहां रही, इसके बाद उन लोगों ने अपने साथ नहीं रखा। पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

बलदाऊ मंदिर में कोरोना की पड़ी मार, जन्माष्टमी पर नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन

Tue Aug 11 , 2020
हमीरपुर नगर में 140 साल पुराने बलदाऊ मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर सन्नाटा पसरा है। कोरोना महामारी के कारण इस प्राचीन मंदिर की सजावट तक नहीं करायी जा सकी जबकि मंदिर के कपाट भी बाहर से बंद है। हालांकि पुजारी ने बुधवार को यहां श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाये जाने का एलान […]