विदेश

विश्‍व में दो करोड़ 90 लाख महिलाएं गुलामी की शिकार और यौन उत्पीड़न में


संयुक्त राष्ट्र । दुनिया में कम से कम दो करोड़ 90 लाख महिलाएं आधुनिक दासता की शिकार हैं। एक नई रिपोर्ट में यह तथ्‍य खुलकर सामने आए हैं । रिपोर्ट के मुताबिक, समाज में आधुनिक दासता जबरन श्रम, जबरदस्ती विवाह ,बंधुआ मजदूरी और घरेलू दासता आदि के रूप में मौजूद है।

इस संबंध में सामने आई ‘स्टैग्ड ऑड्स’ रिपोर्ट में बताया गया है कि यौन उत्पीड़न के सभी पीड़ितों में 99 फीसद महिलाएं हैं। जबरदस्ती विवाह के सभी पीड़ितों में 84 फीसद और जबरदस्ती श्रम के सभी पीड़ितों में 58 फीसद महिलाएं हैं।

वॉक फ्री एंटी स्लेवरी ऑर्गनाइजेशन की सह संस्थापक ग्रेस फ्रोरेस ने संयुक्त राष्ट्र के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस हिसाब से देखें तो दुनियाभर में 130 महिलाओं और लड़कियों में से एक आधुनिक दासता की शिकार है। इनकी मौजूदा संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है। उन्‍होंने कहा कि वास्‍तविकता यह है कि मौजूदा वक्‍त में जितने लोग दासता में गुजार रहे हैं उतने मानव इतिहास में कभी नहीं रहे।

ग्रेस फ्रोरेस ने कहा कि जहां एक व्यक्ति दूसरे का व्यक्तिगत अथवा आर्थिक लाभ के लिए शोषण करता हो और किसी की स्वतंत्रता को चरणबद्ध तरीके से खत्‍म करता हो वह आधुनिक दासता है। उन्होंने बताया कि वॉक फ्री और संयुक्त राष्ट्र का ‘एवरी वीमेन एवरी चाइल्ड कार्यक्रम’ आधुनिक दासता को खत्‍म करने के लिए एक वैश्विक अभियान की शुरुआत कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी तरह की हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और सेफ द चिल्ड्रेन की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि इस साल की शुरुआत में कोविड-19 की वजह से दुनियाभर में 15 करोड़ बच्चे गरीबी के दलदल में धंस गए हैं। कोरोना संकट के चलते दुनियाभर में गरीब बच्चों की संख्या करीब 1.2 अरब हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया था कि गरीबी में रह रहे 70 से अधिक देशों के बच्चों को कोरोना की वजह से शिक्षा, स्वास्थ्य, घर, पोषण, साफ-सफाई और पानी तक मयस्सर नहीं हुआ।

Share:

Next Post

कुछ लोग दलित, मुस्लिम और आदिवासी को इंसान नहीं समझते, राहुल ने योगी को घेरा

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। हाथरस की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है […]