विदेश

ईरान में दो बड़े धमाके, 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली: ईरान (iran) में दो विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हुई है जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके कब्रिस्तान के पास हुए हैं, जहां ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी (Former General Qasim Sulemani) की चौथी बरसी पर एक समारोह का आयोजन (organize a ceremony) किया जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के करमान शहर (Kerman city of Iran) में ईरानी सेना के पूर्व जनरल सुलेमानी की कब्र (Grave of former Iranian Army General Soleimani) के पास पहला धमाका हुआ था. उसके बाद दूसरा धमाका हुआ, जिनमें 20 लोगों की मौत हो गई.


एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे कब्रिस्तान के पास कई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये विस्फोट गैस सिलेंडर की वजह हुआ है या फिर ये कोई आतंकी हमला है. पूर्व जनरल सुलेमानी की 3 जनवरी 2020 को बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी. ईरान में सुलेमानी एक कद्दावर शख्सियत थे. उन्हें ईरान से सुप्रीम नेता अयातुल्ला खुमैनी के बाद दूसरा सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था. 2020 में ट्रंप ने सुलेमानी की मौत को सबसे बड़ी जीत बताते हुए उन्हें दुनिया का आतंकी नंबर एक तक कहा था.

Share:

Next Post

मुस्लिम युवक ने भगवान राम को लेकर किया आपत्तिजनक कमेंट, MP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Wed Jan 3 , 2024
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone district of Madhya Pradesh) से बड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के ऊन थाना क्षेत्र के केली गांव में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने भगवान राम के खिलाफ अपशब्द लिखे हैं. अपशब्द के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों के आक्रोश के […]