इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

छत्रीपुरा थाने के पीछे दो कारें जलीं, सिरफिरों पर शक

फुटेज खंगाल रही पुलिस, बुजुर्ग का मकान और दुकान भी जली
इंदौर। छत्रीपुरा थाने के पीछे माहेश्वरी स्कूल के पास देर रात वहां खड़ी दो कारों अज्ञात सिरफिरों ने आग लगा दी। गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी आगजनी की घटनाएं हुईं, जिनमें हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। छत्रीपुरा में रात को ही तीन कारों के कांच भी फोड़े गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

मिली जानकारी के अनुसार कल रात साढ़े तीन बजे के करीब छत्रीपुरा थाने के पीछे खड़ी दो कारों में आग लगते देख वहां से गुजर रहे गश्ती दल ने फायर कंट्रोल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाया। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है कि आखिर आग किसने लगाई, लेकिन पुलिस को शंका है कि इसमें कुछ सिरफिरों या नशेडिय़ों का हाथ हो सकता है, जिनकी क्षेत्र में आवाजाही लगी रहती है। हालांकि मौके पर कार मालिक नहीं मिले, इस कारण कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसी तरह एमआईजी थाने के पीछे एक डीपी में आज सुबह आग लग गई, जिसके कारण डीपी जल गई। वहीं कल रात मालवा मिल बेकरी वाली गली में लगी आग में रामसिंह सोलंकी और उसके भाई मोहन के दोनों मकान जलकर खाक हो गए। वहीं उनकी दो दुकानें भी जली हैं। यदि कल भी आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई मकान चपेट में आ जाते। फायर ब्रिगेड द्वारा 30 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया।

Share:

Next Post

इंदौर आ रही एबुंलेंस और बस की जोरदार भिड़ंत

Wed Apr 17 , 2024
इंदौर। मरीज (Patient) को छोडक़र आ रही एंबुलेंस (Ambulance) स्टाफ बस से भिड़ गई। घटना में एंबुलेंस (Ambulance) के चालक की मौत हो गई। बस चालक को भी चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेटमा पुलिस (Betma Police) ने बताया […]