इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर आ रही एबुंलेंस और बस की जोरदार भिड़ंत

इंदौर। मरीज (Patient) को छोडक़र आ रही एंबुलेंस (Ambulance) स्टाफ बस से भिड़ गई। घटना में एंबुलेंस (Ambulance) के चालक की मौत हो गई। बस चालक को भी चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


बेटमा पुलिस (Betma Police) ने बताया कि झलारिया के पास धरावरा और धन्नड़ गांव के बीच हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चलने वाली एंबुलेंस (Ambulance) का चालक मनीष पिता पन्नाालाल निवासी देपालपुर के पास मरीज और उसके परिजन को छोडक़र इंदौर आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक कंपनी की स्टॉप बस से उसकी एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा दब गया और उसमें मनीष फंस गया। जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला गया और गंभीर चोटे लगने के चलते उसकी मौत हो गई। स्टॉप बस के चालक के पैरों में भी चोटे आई है। बस और एबुंलेस में ड्राइवरों के अलावा कोई अन्य नही सवार था। एंबुलेंस चालक के शव का बेटमा में पोस्र्टमाटम कराया गया। क्षतिग्रस्त वाहन थाने ले जाया गया।

Share:

Next Post

तालाबों की सफाई का अभियान, लेकिन 595 कुएं-बावड़ी हुए लावारिस

Wed Apr 17 , 2024
  पिछले साल रामनवमी को साधु वासवानी नगर में धंसी थी बावड़ी, 36 लोगों की गई थी जान पिछले साल निगम ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया था अभियान, लेकिन इस बार कुएं-बावड़ी कचरे से अटे पड़े हैं इंदौर। पिछले साल रामनवमी को साधु वासवानी नगर में हुए दर्दनाक हादसे में बावड़ी धंसने से […]