बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडा स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर, 13 डिब्बे पटरी से उतर गए


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बांकुरा में (In West Bengal’s Bankura) ओंडा स्टेशन के पास (Near Onda Station) रविवार को दो मालगाड़ियां (Two Goods Trains) आपस में टकरा गईं (Collided with Each Other), जिससे 13 डिब्बे पटरी से उतर गए (13 Coaches Derailed) । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।


मनीष ने बताया, “दो ट्रेनों में से एक के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।”उन्होंने यह भी कहा कि संभवत: जिस मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी, उसके ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी वजह से वह सिग्नल चूक गया।उन्होंने कहा, “टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कुल 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।”

उन्होंने पुष्टि की कि जब दुर्घटना हुई तब सिग्नल “रेड” था। हादसे के कारण ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।उन्होंने कहा कि बहाली का काम जारी है और बहुत जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। दुर्घटना के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ के रूट्स बदले गए है।

Share:

Next Post

दो दर्जन कुत्तों वाले एक आश्रय गृह ने बुजुर्ग दम्पती को अपना घर बेचने के लिए मजबूर कर दिया

Sun Jun 25 , 2023
लखनऊ । करीब दो दर्जन कुत्तों वाले (About Two Dozen Dogs) एक आश्रय गृह (A Shelter Home) ने बुजुर्ग दम्पती (An Elderly Couple) को अपना घर बेचने के लिए (To Sell Their Home) मजबूर कर दिया (Forced) । जानकीपुरम एक्सटेंशन की रहने वाली 65 वर्षीय दीक्षा त्रिवेदी ने अपने दो मंजिला घर के बाहर एक […]