इंदौर। गणतंत्र दिवस के अगले दिन महू में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के लिए दो हेलीपैड बनाए जाएंगे। कल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाकर मौका देख लिया है। इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज गति से जारी हंै। पहले फैसला लिया गया था कि केंद्रीय नेताओं के आगमन के लिए आयोजन स्थल वेटरनरी कॉलेज परिसर अथवा दशहरा मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा।
इसके बाद यह तथ्य सामने आया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यदि दशहरा मैदान के हेलीपैड पर विमान से उतरेंगे तो वहां बाबा साहब आंबेडकर के समाधि स्थल पर जाने के बाद उन्हें सभा स्थल तक जाने के लिए 6 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस द्वारा रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। यादव ने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए अब फैसला लिया गया है कि दोनों स्थान पर हेलीपैड बनाए जाएंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता इंदौर से उड़ान भरकर सीधे दशहरा मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां बाबा साहब के समाधि स्थल पर जाने के बाद फिर से हेलीपैड से उड़ान भरकर वेटरनरी कॉलेज मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। इससे सडक़ का मार्ग भी बंद नहीं होगा और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले कांग्रेसजनों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved