बड़ी खबर व्‍यापार

ऐवीऐशन सेक्टर में दो नई airlines की होगी एंट्री

नई दिल्ली। देश में इस साल दो एयरलाइन्स (Two new airlines) की शुरुआत हो सकती है। इन दो एयरलाइन्स (Two airlines) में से एक 2019 में बंद हुई जेट एयरवेज (Jet Airways) है, जो आने वाले कुछ महीने में अपनी सेवा शुरू कर देगी। इसके साथ ही एक नई एयरलाइन भी इस साल के अंत तक अपना ऑपरेशन शुरू कर देगी।

उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज और गो एयर के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनय दुबे इस साल के अंत तक एक नई एयरलाइन की शुरुआत कर सकते है। दुबे की नई एयरलाइन के संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और मंत्रालय के कोर ग्रुप के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस बातचीत में नई एयरलाइन के संचालन की योजना को प्राथमिक मंजूरी मिल गई है। आने वाले दौर में इसके लिए एयर रूट से संबंधित शर्तों पर बातचीत होनी है।

सिविल एविएशन क्षेत्र में विनय दुबे एक जाना माना नाम है। अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस में काम कर चुके दुबे ने जून 2017 में जेट एयरवेज ज्वाइन किया था। 2 साल बाद जेट एयरवेज का संचालन ठप हो जाने के बाद मई 2019 में दुबे ने कंपनी से नाता तोड़ लिया था। बाद में वाडिया ग्रुप की कंपनी गो एयरवेज (Go airways) में सीईओ के रूप में 6 महीने तक काम करने के बाद अगस्त 2020 में उन्होंने इस नौकरी को भी छोड़ दिया था और अपनी अलग एयरलाइन कंपनी शुरू करने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक 5 विमानों के बेड़े के साथ दुबे अपनी एयरलाइन कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं।

उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में ही जेट एयरवेज का भी संचालन शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 2019 में जेट एयरवेज का संचालन बंद होने के बाद मुरालीलाल जालान और कार्लरॉक कैपिटल्स के कंसोर्टियम ने 2020 में सफल बोली लगाकर जेट एयरवेज का अधिग्रहण कर लिया था। अब इस कंसोर्टियम को उड्डयन मंत्रालय से जेट एयरवेज का संचालन शुरू करने की अनुमति मिल गई है। माना जा रहा है कि ये कंसोर्टियम नए नाम के साथ जेट एयरवेज की शुरुआत कर सकता है। शुरुआती एयर ऑपरेशन में इस एयरलाइन के बेड़े में दो साल से हैंगर में खड़े जेट एयरवेज के 16 विमान ही होंगे‌। कंसोर्टियम की योजना आने वाले दिनों में मुसाफिरों की संख्या और डीजीसीए से अप्रूव्ड एयर रूट के मुताबिक बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ाने की है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

India ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 08 रन से हराया, five-match series 2-2 से बराबर

Fri Mar 19 , 2021
अहमदाबाद। भारत (India) ने चौथे टी-20 मुकाबले (the fourth T20 Match) में इंग्लैंड (England) को 08 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला (five-match series) में 2-2 की बराबरी कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में […]