भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में कड़ी सुरक्षा दावों के बीच 12 घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या

  • भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ऑटो चालक व सवारियों को बेरहमी से धुना

भोपाल। राजधानी में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। बदमाशों के दिलों से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बीते कुछ दिनों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, आगजनी और बलात्कार-छेडख़ानी की वारदातें आम हो गई हैं। वहीं आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आने वाले हैं। जिसके देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम दावे कर रही है। बीते 12 घंटे के भीतर शहर में दो हत्या, पुलिस की मौजूदगी में ऑटो चालक व सवारियों को भीड़ द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। इधर पुलिस के आला अधिकारी तीनों मामलों की जांच की बात कर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।



छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल मौर्य के अनुसार 30 वर्षीय चंदू पंथी प्रेम नगर छोला का निवासी था। वह करोंद स्थित गल्ला मंडी में हम्माली का काम करता था। बीती रात करीब नौ बजे अपने हम्माल दोस्तों के साथ में गल्ला मंडी पेट्रोल पंप के सामने बैठा था। तभी वहां पर आर्यन कुछबंदिया नाम का युवक आया। उसने हम्मालों पर रौब झाड़ते हुए रंगदारी देने की बात कही। जिस्से गुस्साए हम्मलों ने उसकी धुनाई कर दी। एक हम्माल ने लठ मारकर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद में आर्यन मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद वह अपने साथी आलोक,रवि बच्चा व सोनू कुछबंदिया के साथ लौटा। सभी के हाथों में धारदार हथियार थे। आरोपियों ने अचानक हमला किया, जिससे घबराकर तमाम हम्माल मौके से जान बचाकर भाग निकले। जबकि चंदू मौके से भागने में नाकाम रहा और आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए। घायल हालत में उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के ऑटो चालक भाई विक्की पंथी (28) की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आर्यन,रवि और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आलोक फिलहाल फरार हैं, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चंदू अपने परिवार के साथ प्रेम नगर में रहता था। उसके दो मासूम बच्चे हैं और महज 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी।

जमीन विवाद में युवक की हत्या
कोलार पुलिस के अनुसार आशीष जैन 43 वर्ष प्रापर्टी ब्रॉकर थे। उनका एक जमीन को लेकर आशीष व्यास और उसके पिता अशोक व्यास से विवाद चल रहा था। पिता पुत्र कजलीखेड़ा में पत्थर की खदान संचालित करते हैं। कल शाम जमीन विवाद के चलते पिता पुत्र ने आशीष की रॉड और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

पेयजल योजनाओं में लेटलतीफी के लिए अफसरों पर गिरेगी गाज

Tue Nov 9 , 2021
समय सीमा के भीतर कराने होंगे जल जीवन मिशन के कार्य भोपाल। जल जीवन मिशन परियोजना (Jal Jeevan Mission Project) के तहत ग्रामीण अंचल में नल से पानी देने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (Public Health Engineering Department) ने हर प्रोजेक्ट के प्रगति कार्य की समीक्षा करना शुरू […]