टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गए दो तगड़े स्‍मार्टफोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

नई दिल्‍ली। Umidigi Bison 2 सीरीज को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में MediaTek Helio P90 SoC दिया गया है और 6,150mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कंपनी ने इसमें Bison 2 और Bison 2 Pro मॉडल लॉन्च किए हैं। दोनों में अंतर केवल इनकी इंटरनल स्टोरेज का है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

Umidigi Bison 2, Bison 2 Pro फोन की कीमत व उपलब्‍धता ( price, availability)
Umidigi Bison 2 की कीमत $326.9 (लगभग 25,500 रुपये) है जबकि Bison 2 Pro $384.6 ( लगभग30,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। ये दोनों रग्ड स्मार्टफोन हैं और इन्हें AliExpress वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसमें केवल ब्लैक कलर उपलब्ध है।



Umidigi Bison 2 और Bison 2 Pro स्‍पेशिफिकेशन्‍स (specifications)
Bison 2 फोन 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, Bison 2 Pro में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 8GB रैम मिलती है। इनके रियर डिजाइन में थोड़ा अंतर दिया गया है। Pro मॉडल में मैटेलिक फिनिश के साथ बैक पैनल के बीच में ब्रांडिंग मिलती है और Bison 2 में यह ब्रैंडिंग रियर पैनल के बॉटम लेफ्ट में मिलती है। दोनों फोन में फुल एचडी प्लस (2,400×1,080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कैपेसिटिव मल्टी-टच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल (f/2.2) प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल (f/2.4) मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट में 24 मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा है, जिसमें 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

सीरीज में MediaTek Helio P90 SoC और PowerVR GM 9446 GPU मिलता है। स्मार्टफोन्स में 6,150mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलती है। कनेक्टिविटी में USB Type-C port, Bluetooth 5.0, Bluetooth HID, 4G, 3.5mm ऑडियो जैक और OTG सपोर्ट मिलता है। रग्ड स्मार्टफोन होने के चलते इनमें वॉटर, डस्ट और शॉक रसिस्टेंस के लिए रेटिंग दी गई है। Android 12 पर चलने वाली इस सीरीज में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और फेस अनलॉक भी है। बॉक्स में स्क्रीन प्रोटेक्टर भी मिलता है और यूएसबी टाइप सी केबल के साथ पावर एडेप्टर भी दिया गया है।

Share:

Next Post

शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट

Sun Jun 19 , 2022
TV के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah ) इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से सुर्खियों में है। जब से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस शो को अलविदा कहा है, सभी को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि बीच में कुछ मीडिया […]