इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब इंदौर में रात में भी रोशन होगा सूरज

कल दृष्टिपत्र पर की चर्चा…आज से काम शुरू… सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए एकल खिडक़ी

इन्दौर । सौर ऊर्जा (solar energy) को लेकर कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में तमाम विशेषज्ञों ने अपनी बातें कहीं और आज से ही इन्दौर को सौर ऊर्जा सिटी बनाने के लिए काम  शुरू कर दिया गया। इसके लिए शुरुआती दौर में एकल खिडक़ी शुरू की जा रही है, जहां सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को लेकर तमाम जानकारियां लोगों को दी जाएंगी और संयंत्रों की आपूर्ति के लिए कंपनियां भी रजिस्टर्ड की जाएगी। इसके साथ ही कई ऊर्जा दल भी गठित किए जाएंगे, जो रहवासी संघों की मदद के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचेंगे।


कल हुए आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कहा कि इन्दौर हमेशा से नवाचार करते आया है और अब इसी के चलते सोलर सिटी बनाने हेतु सोलर विजन डाक्यूमेंट और ड्राफ्ट पर विशेषज्ञों के साथ आज यहां चर्चा हो रही है। इन्दौर को सोलर सिटी बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को कम व्यय पर सुलभ तरीके से सोलर ऊर्जा मिल सके। बजट में भी इसके लिए प्रावधान किया गया है और लोगों से भी सोलर एनर्जी के उपयोग पर चर्चा की जाएगी। आयोजन को दो भागों में विभाजित कर ऊर्जा  इस दौरान महापौर भार्गव ने कहा कि अभियान के साथ-साथ निगम द्वारा सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाने के लिए एकल खिडक़ी की भी शुरुआत की जाएगी, जहां से संयंत्र लगाने से लेकर मिलने वाली मदद के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही ऊर्जा दलों का गठन किया जाएगा, जो रहवासी संघों के साथ सामंजस्य बनाकर उन्हें सोलर सिटी के बारे में तमाम जानकारियां देंगे।

Share:

Next Post

सत्तन गुरु से सीएम की अब शनिवार को मुलाकात

Thu May 4 , 2023
गुरु ने कहा-1952 से पार्टी की पर्ची बांट रहा हूं, मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा? इन्दौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता (senior bjp leader) और जनसंघ के जमाने से काम कर रहे सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan) की खरी-खरी ने भाजपा की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी। सत्तन गुरु के कड़वे बोल का आडियो भोपाल भी पहुंचा और […]