भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सेवा सदन को मिले रेटिनोपैथी ऑफ पीडियाट्रिक्स के दो उपकरण

  • अब शिशुओं को अंधत्व से बचाने में मिलेगी मदद: ज्ञानचंदानी

संत नगर। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में बुधवार को रेटिनोपैथी ऑफ पीडियाट्रिक्स के दो उपकरणों आयरीडेक्स लेजऱ और थ्री नेथ्रा न्यो फील्ड इमेजिंग डिवाइस का वर्चुअल लोकार्पण हुआ । ये उपकरण बैंगलुरू स्थित बी के टी फाऊन्डेशन की प्रमुख विजयलक्ष्मी पोत्दार ने दान स्वरूप दिये हैं । सेवा सदन के वरिष्ठ ट्रस्टी हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा के जो शिशु समय से पहले जन्म ले लेते हैं। उनमें से बहुत शिशुओं का रेटिना पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है । ऐसे शिशुओं की जन्म के तीन महीने के अन्दर नेत्रों की जांच इन मशीनों से आसानी से हो जाएगी और शिशुओं को अंधत्व से बचाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा संत हिरदाराम की तथा संत सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में सेवा सदन अस्पताल नेत्र रोगियों को अत्याधिक सेवाएं व सुविधाएं देने में सफल रहा है।
वर्चुअल लोकार्पण समारोह में हांगकांग के दानदाता के एच लखानी ने कहा कि सेवा सदन में आने वाले निर्धन परिवार के ऐसे शिशुओं के उपचार के लिये वे सहयोग करेंगे । बी के टी फाऊन्डेषन की प्रमुख विजयलक्ष्मी पोत्दार ने भविष्य में भी अन्य लोकोपयोगी प्रकल्पों के लिये वे सहयोग करेंगी ।
वर्चुअल लोकार्पण समारोह में महेश दयारामानी, एल सी जनियानी, ए सी साधवानी, म.प्र. में अंधत्व नियंत्रण के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमन्त सिन्हा, सेसनेचि की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, पीडियाट्रिक रेटिनोपैथी विषेषज्ञ डॉ. सोनल पालीवाल सुरेश आवतरामानी डॉ. गुलाब टेवानी भी उपस्थित थे ।

Share:

Next Post

आज से 24 दिसंबर तक मतदान केंद्रों में जाकर जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Thu Nov 26 , 2020
भोपाल। राजधानी के 2011 मतदान केंद्रों में गुरुवार से 24 दिसंबर तक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) बैठकर मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे, हटाने और पता संशोधित करने का काम करेंगे। अगर बीएलओ मतदान केंद्रों में बैठे दिखाई न दें तो इसकी शिकायत बीएलए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कर सकते है। बीएलओ और बीएलए […]