बड़ी खबर

गुजरात : वडोदरा में दो ट्रकों की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 19 घायल

वड़ोदरा । गुजरात स्थित वड़ोदरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाईवे पर बुधवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सूरत से पावागढ़ के रास्ते में टेंपो और डम्पर के बीच हुए हादसे में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं जबकि 19 लोग घायल हुए। दुर्घटना कपूरई से अहमदाबाद के वाघोडिया चोकड़ी पुल पर सुबह 3 बजे एक डम्पर और एक ईसर टेम्पो के बीच हुई। ये सभी लोग पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतकों में 1 बच्चा, 5 महिलाएं, 3 पुरुष शामिल है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त सीपी कलेक्टर, सीडीएम और एसएसजी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक रंजन अय्यर भी घटनास्थल पर पहुंचे। वड़ोदरा की जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल भी सुबह-सुबह पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि सूरत से पावागढ़ जा रहा एक ट्रक आज सुबह वडोदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी लोगों को एसएसजी अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि घायलों को फायर ब्रिगेड द्वारा निकाला गया और इलाज के लिए सयाजी अस्पताल में भेजा गया।

Share:

Next Post

उड़ान के दौरान भारतीय यात्री की मौत, रियाद-दिल्ली फ्लाइट की कराची में आपात लैंडिंग

Wed Nov 18 , 2020
कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में चाहे जितना तनाव हो, मानवीयता का धर्म सबसे ऊपर है जिसे जरूरत पड़ने पर निभाया जाता है। इसकी ताजा बानगी मंगलवार को देखने को मिली जब रियाद से दिल्ली जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स की गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। […]