इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीतलामाता फॉल में दो युवक डूबे, सर्च अभियान जारी

पिकनिक मनाने के लिए गए थे, एक का शव मिला, दूसरा अभी भी लापता
इंदौर।  मानपुर (Manpur) क्षेत्र के सीतलामाता फॉल (Sitalamata Fall) के कुंड (Kund) में डूबने से इंदौर (Indore) और महू (Mhow) के दो युवकों की मौत हो गई। कल चार दोस्त, जो खुड़ैल स्थित मेडिकैप्स कॉलेज में पढ़ते हैं, पिकनिक बनाने गए थे। इनमें से दो कुंड में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए। देर शाम एक के शव को निकाल लिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार मेडिकैप्स कॉलेज में पढऩे वाले प्रखर पिता जितेंद्र पचौरी (22) निवासी सुखलिया इंदौर व महू का जुस्वारसिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। ये दोनों कुंड में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी मानपुर अरुण सोलंकी ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद प्रखर के शव को तो निकाल लिया गया, जबकि जुस्वार का शव आज सुबह तक नहीं मिल पाया था। एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में लगी है। आज सुबह फिर गोताखोरों ने लापता छात्र को खोजने के लिए अभियान चलाया। 11 बजे तक शव नहीं मिला था। चूंकि कुंड काफी गहरा है। शव को खोजने के लिए काफी मशक्कत गोताखोरों को करना पड़ रही है। गौरतलब रहे कि एक साल पहले भी यहां पिकनिक मनाने गए इन्दौर के दो युवक डूब गए थे। पुलिस बार बार समझाइश देती है, लेकिन फिर भी लोग यहां पहुंच जाते हैं।

Share:

Next Post

MP Election: फकीर के हाथों चप्पलों से पिट गए कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा, जानें पूरा मामला

Fri Nov 17 , 2023
रतलाम। चुनाव में विजयी होने के लिए और जनता का आशिर्वाद पाने के लिए उम्मीदवार बाबाओं और फकीरों तक का सहारा लेते हैं। रतलाम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा एक फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने गए थे। उनको बाबा ने किस तरह स्लीपर से पीटा इसका वीडियो वायरल हुआ है। रतलाम शहर […]