खेल बड़ी खबर

U-19 Women’s World Cup: आज फाइनल में भारत-इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

सेनवेस स्पोर्ट पार्क (Senwes Sport Park)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप (Under-19 Women’s World Cup:) का खिताबी मुकाबला रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा। यह मैच सेनवेस स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।


इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस टूर्नामेट में भारत को पांच में केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने खेले गए सभी पांचों मैचों में जीत हासिल की है।

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 8 विकेट से मिली जीत के बाद टीम संयोजन को बदलने की गलती कप्तान शफाली वर्मा नहीं करना चाहेंगी। उनके और ऋचा घोष से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश: शफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऋषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।

भारत की तरह ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भी फाइनल में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 99 रन पर ऑल-आउट होने के बावजूद इंग्लैंड ने 3 रन से मैच जीत लिया था। ऐसे में कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस अपनी उसी टीम पर विश्वास दिखाना चाहेंगी।

संभावित एकादश: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी ढेर, निआह हॉलैंड, सेरेन स्मेल, रयान मैकडोनाल्डगे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल,जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।

Share:

Next Post

बजाज फाइनेंस को तीसरी तिमाही में 2,973 करोड़ रुपये का मुनाफा

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की गैर-बैंकिंग कर्जदाता कंपनी (Private sector non-banking lender) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (Third quarter of financial year 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर (Profit increased by […]