खेल बड़ी खबर

Ind vs Sri: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा

धर्मशाला। भारत (India) ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला (T20 Series) के तीसरे मुकाबले में छह विकेट से हरा (defeated by six wickets in the third match) दिया है। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला (Sri Lanka) को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। एक बार फिर भारत की इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।


श्रीलंका के दिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर ठीक नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दीपका हुड्डा ने 16 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। वहीं वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर आउट हुए। चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और लगातार विकेट गिरने की वजह से वो सिर्फ 146 रन बना सकी। मेहमान टीम के लिए सिर्फ दसुन शनाका (नाबाद 74 रन) ही थोड़ा संघर्ष दिखा सके। उनकी 9 चौके और 2 छक्कों की शानदार पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

UP में पांचवें चरण का मतदान: 693 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

Mon Feb 28 , 2022
– करीब 55 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18वीं विधानसभा के चुनाव (18th assembly elections) में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों (61 seats in 12 districts of fifth phase) पर रविवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम छह बजे तक औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ। […]