खेल

Ind vs NZ दूसरा टी20 मैच आज, इकाना में 4 बजे दर्शकों को मिलेगा प्रवेश

लखनऊ (Lucknow)। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (three match t20 series) का दूसरा अन्तरराष्ट्रीय मैच आज रविवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम (Ikana Stadium) में खेला जाएगा। इसको लेकर उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने गाइडलाइन जारी की है।


एसोसिएशन ने अपनी जारी गाइडलाइन में कहा कि स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शाम चार बजे से होगा। केवल टिकट धारकों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। दर्शकों से यह अपील है कि अपने साथ कोई भी ज्वलनशील पदार्थ, पानी की बोतल, बैग आदि चीजें न लेकर आये। केवल वाहन पास धारकों के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा अन्य वाहन स्वामी अहिमामऊ चौराहे से सुलतानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थान पर वाहन को पार्क करेंगे। शहीद पथ पर कोई भी वाहन न रुककर न तो सवारी लेंगे और ना ही सवारी उतारेंगे। दर्शकगण अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करेंगे। दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शकों को वहां उपलब्ध बसों से स्टेडियम पहुंचाया जाएगा। सार्वजनिक वाहन से ही दर्शक स्टेडियम पहुंचें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

U-19 Women's World Cup: आज फाइनल में भारत-इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत

Sun Jan 29 , 2023
सेनवेस स्पोर्ट पार्क (Senwes Sport Park)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप (Under-19 Women’s World Cup:) का खिताबी मुकाबला रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जाएगा। यह मैच सेनवेस स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम […]