टेक्‍नोलॉजी

U&i कंपनी ने Topper और Flyer वायरलेस इयरफोन भारत में कियें लांच

दोस्‍तों क्‍या आप को भी इयरफोन पंसद है तो यह खबर हो सकती है आपके लिए अच्‍छी हम आज आपको बतानें जा रहें हैं भारत में लांच हुए नये इयरफोन के बारें में ।
कंपनी U&i ने भारतीय बाजार में अपनें दो नये वायरलेस नेकबैंड इयरफोन Topper और Flyer लांच कर दियें हैं ।इन दोनो वायरलेस नेकबैंड में कई शानदार फीचर्स देंखनें को मिलतें हैं । इन दोनों की खासियत यह है कि यह न्वाइज़ कैंसिलेशन के साथ गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी वॉइस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। वहीं इन दोनों में दमदार बैटरी भी मौजूद है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

U&i Topper और Flyer वायरलेस इयरफोन की कीमत-

कंपनी ने U&i Topper वायरलेस नेकबैंड की भारत में कीमत 2,999 रुपये और U&i Flyer की कीमत 2,499 रुपये है। इन दोनों इयरफोन को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

U&i Topper और Flyer के खास स्पेसिफिकेशन-

U&i Topper और Flyer वायरलेस नेकबैंड इयरफोन को यूज़र्स जॉगिंग से लेकर खाना बनाते समय भी यूज़ कर सकते हैं। इनका डिजाइन स्लीक है और वजन बहुत कम है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इनमें 500mAh की बैटरी दी गई गई, जो 60 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इन नेकबैंड को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने U&i Topper और Flyer वायरलेस नेकबैंड में बेहतर साउंड के लिए रिच बास और न्वाइज़ कैंसिलेशन फीचर दिए हैं। इसके अलावा दोनों में मल्टी-फंक्शन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं।

Share:

Next Post

इन खास फीचर्स के साथ Vivo Y1s स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

Tue Nov 24 , 2020
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अगस्त महीने में एक कम बजट वाला स्मार्टफोन Vivo Y1s लांच किया था जो कंबोडियाई बाजार में पेश‍ किया गया था । यह फोन 4,030 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे का समर्थन करता है। खबर आ रही है कि कंबोडिया के बाद अब वीवो […]