विदेश

खशोगी का मुकदमा लड़ने वाले वकील को UAE ने दी सजा, अमेरिका भड़का


दुबई: सऊदी आलोचक और पत्रकार जमाल खशोगी का केस लड़ने वाले वकील आसिम गफूर की गिरफ़्तारी और सजा पर अमेरिका-UAE आमने सामने आ गए है. गिरफ़्तारी को लेकर दोनों देशों के बीच जमकर बयानबाजी हुई.

यूएई की अदालत ने वकील गफूर को मनी लॉन्डरिंग और टैक्स चोरी के आरोपों में तीन साल की कैद की सजा सुनाई है. जिसकी आलोचना होने पर यूएई ने गिरफ़्तारी का सारा ठीकरा अमेरिका पर फोड़ दिया.

अमेरिका ने नकारा यूएई का दावा
अमेरिकी नागरिक वकील आसिफ गफूर की गिरफ़्तारी पर यूएई के दावे को अमेरिका ने यह कहते हुए नकार दिया कि उसने कभी यूएई से आसिफ की गिरफ़्तारी की मांग नहीं की. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात ने यह कहते हुए गिरफ़्तारी का बचाव किया था कि यह सीमापार अपराध का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर उठाया कदम था.


दुबई एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ़्तारी
पत्रकार जमाली का केस लड़ने वाले वकील आसिफ गफूर को पुलिस ने अबू धाबी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. आसिफ गफूर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने इस्तांबुल जा रहे थे.

खगोसी के मित्र थे गफूर
गफूर वाशिंगटन स्थित ‘‘डेमोक्रेसी फॉर अरब वर्ल्ड नामक नाउ’’ मानवाधिकार संगठन से जुड़े हुए है. वह सऊदी के आलोचक रहे पत्रकार जमाली की हत्या का मामला देख रहे थे. जमाली और गफूर दोनों घनिष्ठ मित्र हुआ करते थे. वर्ष 2018 में इंस्ताबुल में सऊदी एजेंटों ने खशोगी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.

Share:

Next Post

बिजली बिलों पर बढ़ी दरें लागू, जेब पर नहीं पड़े असर, सरकार लाने वाली है बड़ी योजना

Tue Jul 19 , 2022
नई द‍िल्‍ली: देशभर में कोयले की क‍िल्‍लत और सीएनजी गैस के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी का असर द‍िल्‍ली के ब‍िजली उपभोक्‍ताओं पर पड़ने लगा है. द‍िल्‍ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने हाल ही में राजधानी में ब‍िजली की कीमतों में बढ़ोतरी करने संबंधी फैसले को मंजूरी दी थी ज‍िसके बाद अब लोगों को जून माह […]