उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल से शुरू होगी उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ ट्रेन

  • नई ट्रेन..फतेहाबाद से बडऩगर-रतलाम-जावरा-मंदसौर-नीमच होकर जाएगी
  • वापसी में भी उज्जैन आएगी बडऩगर के लोगों को भी मिलेगी सुविधा

उज्जैन। उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ के लिए नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी थी जिसकी शुरुआत कल 12 मार्च से होने जा रही है। इस ट्रेन के फतेहाबाद होकर चलने से बडऩगर क्षेत्र के रहवासियों को भी सुविधा मिलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन उज्जैन आएगी।



उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के लिए नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेन के लिए रैक की व्यवस्था नहीं होने पर यह ट्रेन चालू नहीं हो सकी थी लेकिन अब रतलाम रेल मंडल ने कल 12 मार्च से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है, जिसके लिए ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। उज्जैन से फतेहाबाद, रतलाम, मंदसौर, नीमच होकर चित्तौडग़ढ़ जाने के लिए नई ट्रेन की शुरूआत 12 मार्च से होगी। रतलाम रेल मंडल प्रशासन इस ट्रेन को चलाने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। इस ट्रेन को मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) रैक से चलाया जाना है लेकिन रैक आने तक आइसीएफ (इंडियन कोच फैक्ट्री) के रैक से ही संचालन होगा। सुबह करीब 10:30 बजे उज्जैन से ट्रेन चलेगी, इस ट्रेन के फतेहाबाद होकर चलने से बडऩगर क्षेत्र के रहवासियों को भी सुविधा मिलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन उज्जैन आएगी। ट्रेन चलाने के लिए मंडल प्रशासन ने तैयारी कर ली है पहले दिन ट्रेन का संचालन औपचारिक रूप से किया जाएगा।

Share:

Next Post

हाईकोर्ट ने ASI को दिए धार भोजशाला के सर्वे के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Mon Mar 11 , 2024
धार। धार (Dhar) स्थित भोजशाला (Bhoj Shala) को लेकर मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाईकोर्ट (High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) ने बड़ा फैसला दिया है। जिसके चलते अब भोजशाला का भी एएसआई सर्वे (ASI survey) किया जाएगा। बता दे कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण (scientific survey) के लिए हिंदू फ्रंट फॉर […]