उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैन: महाकाल मंदिर हादसे की होगी जांच, कुछ देर में पहुंच सकते हैं सीएम मोहन, गुलाल से आग लगने का अंदेशा

उज्जैन। महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal mandir) में सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लगने से पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए. भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था. इसी बीच आग लग गई. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं समय रहले आग पर काबू पा लिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर संज्ञान लिया है. सीएम मोहन यादव ने भी जायजा लिया है. खबर है कि मोहन यादव उज्जैन पहुंच सकते हैं.


14 घायलों में से कुल 9 लोगों को सुबह 09 बजे तक इंदौर (Indore) रेफर किया गया है. घायलों के हालात जानने उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता (Ujjain Commissioner Sanjay Gupta) जिला अस्पताल पहुंचें. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा मामले में मजिस्टिरियल जांच के आदेश दिए हैं. जांच टीम में ADM अनुक़ल जैन, ADM मृणाल मीना जो कि जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे. कलेक्टर ने कहा मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है.

इस कारण लगी मंदिर में आग

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के अंदर गुलाल खेला जा रहा था जिसके कारण आग लगने का अंदाशा है। चूंकि गुलाल में अभ्रक मिला होता है जो कि एक बहुत ही ज्वलनशील पदार्थ होता है,और आरती के दौरान कपूर के संपर्क में आने से आग लगी। वहीं पुजारी और सभी लोगों के शरीर पर भी गुलाल लगा हुआ था। गुलाल से गर्भगृग में लगी चांदी खराब न हो इसलिए इसे प्लास्टिक से कवर किया गया था। आग लगने से प्लास्टिक भी पिघला और वहीं पुजारी भी शरीर पर गुलाल लगे होने से आग की चपेट में आ गए और देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए। हालांकि अभी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

Share:

Next Post

MP: शराब के लिए तोड़ दिया पेट्रोल पंप, TI पर हमले के बाद औरतों के पीछे छुपे बदमाश

Mon Mar 25 , 2024
रीवा: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त बवाल की स्थिति निर्मित हो गई जब पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ युवकों ने जबरन शराब पीने के लिए रुपये मांगे. जब उन्हें रुपये नहीं मिले तो उन्होंने मारपीट की और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी. बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर बैकुंठपुर […]