उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैनः व्यापारी का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

उज्जैन। जिले के नागदा शहर में कपड़ा व्यापारी दिलीप पोरवाल (Cloth trader Dilip Porwal) का अपहरण (kidnapped) कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं और पुलिस (Police) के बीच शनिवार शाम को मुठभेड़ (Encounter) हो गई। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों की कार को घेर लिया। बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार (three accused arrested) कर व्यापारी को छुड़वा लिया। इस मुठभेड़ में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 363 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि व्यापारी दिलीप पोरवाल के परिजनों ने किडनैपिंग की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दिलीप रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गए थे। लौटते समय उन्हें हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने घेर कर वैन में बैठा लिया। बदनाशों ने परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपये को फिरौती की रकम मांगी। फोन आने के बाद परिजनों ने मंदिर जाकर सावंत की खोजबीन की, जिसके बाद उन्हें बदमाशों के फोन पर यकीन हुआ। आनन-फानन में परिजनों ने मंडी पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही पुलिस ने सावंत की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों के नागदा-खाचरौद रोड पर होने के बारे में पता लगाया। सावंत से आरोपितों ने वैन में मारपीट कर गले की सोने की चैन और अंगूठी भी निकलवा ली। सर्चिंग के दौरान शाम को करीब 5.00 बजे अपराधियों को एक वैन पुलिस को नागदा-खाचरौद रोड पर दिखाई दी। जिसमें से मारपीट किए जाने की आवाज आ रही थीं। पुलिस जवानों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए वैन की घेराबंदी कर दी। बचाव में बदमाशों ने पुलिस पर करीब 6 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में मंडी पुलिस ने 5 गोलियां चलाई और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मंडी थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि कपड़ा व्यापारी सावंत को नागदा-खाचरौद मार्ग के बीच फायरिंग बाद छुड़ा लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपित हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, जिनके नाम गुलफाम, इमरान और समद है। बदमाशों को गिरफ्तार कर व्यापारी सावंत को उनके चुंगल से छुड़ा लिया है।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने भी घटना की पुष्टि की है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग की थी, जिसमें जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ममता सरकार की दुर्दशा

Sun Jul 31 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार भयंकर दुर्गति को प्राप्त हो गई है। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि ममता बनर्जी की सरकार इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर सकती है। ममता के राज में मैं जब-जब कोलकाता गया हूं, वहां के कई पुराने उद्योगपतियों और व्यापारियों से बात […]