उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज

उज्जैन। नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं (quality health services to citizens) प्रदाय किये जाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिलों के साथ-साथ उज्जैन के शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन (Hospital Charak Bhawan) में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर (District level health camp) का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन को जल्द मेडिकल कॉलेज मिलेगा। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अमले को कहा कि वे मानवीय संवेदनाओं के साथ अपना कार्य करें। विगत दो वर्ष से कोविड होने के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हो रहा है। भारत सरकार की योजना है कि देश के प्रत्येक जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना अच्छा हो सके, वह सरकार कर रही है। जिस प्रकार से जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, उसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायें। शिविर अलग-अलग प्रकार के हों, जैसे नेत्र शिविर आदि। कोविड जैसी खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए हमें आत्म चिन्तन, आत्म अवलोकन कर आम लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों में प्लान बनाकर कार्य किये जायें, ताकि अधिक से अधिक पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

स्वास्थ्य शिविर के शुभारम्भ अवसर पर उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कोरोनाकाल के दौरान जिस मुस्तैदी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सेवाएं दी हैं, वह तारीफ के काबिल है। हमारे देश में इस दौरान विश्व को सन्देश भी दिया है कि बड़ी से बड़ी कठिनाईयों का सामना कैसे किया जा सकता है। स्वास्थ्य शिविर लगाने से कई पीड़ितों को लाभ होगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें और उनकी निरोगी काया हो। अस्पताल से जुड़ी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अगर किसी प्रकार की कठिनाई आती हो तो वह हम जनप्रतिनिधियों को जरूर ध्यान में लाया जाये, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर अच्छी हो सके। इस अवसर पर श्री विवेक जोशी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी के साथ लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं समय पर उपचार कर करें। श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहकर कई बीमारियों से बच सकते हैं। हर इंसान को अपने स्वास्थ्य की देखरेख कर ले तो निश्चित ही कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं। विगत दो वर्षों में कोविड महामारी को हम सबने देखा है। इस भयावह स्थिति से सरकार ने निपटा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जो परिश्रम कर पीड़ितों की स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं दी है, वे सब धन्यवाद के पात्र हैं। श्री विशाल राजौरिया ने भी कोविड का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबने उस दौरान संघर्ष कर कोविड से निजात पाई है। सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिला स्तरों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं नि:शुल्क सलाह देने का कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। हितग्राहियों को इससे शीघ्र लाभ मिलेगा। नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयेगी और अधिक से अधिक पीड़ित लोग शिविर में पहुंचकर लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण खोईवाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में हितग्राहियों को शीघ्र निदान के लिये स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रारम्भिक उपचार प्रदाय करने के साथ पैथालॉजी जांच, अन्य डायग्नोस्टिक सुविधाएं, रैफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभतापूर्वक नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर के माध्यम से समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि करते हुए विभिन्न संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकेगी। इस अवसर पर श्री अभय कुमार विश्वकर्मा द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से तीन कूलर चिकित्सालय को भेंट किये गये।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया आदि जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के अन्त में शिविर में आये पीड़ितजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर अलग-अलग विभिन्न प्रकार के लगाये गये काउंटरों पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ.रजनी डावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, डॉ.केसी परमार, श्री संजय अग्रवाल, श्री विजय चौधरी, श्री मुकेश यादव, श्री परेश कुलकर्णी, श्री सत्यनारायण खोईवाल, डॉ.प्रभुलाल जाटवा, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ने किया और अन्त में आभार सिविल सर्जन डॉ.वर्मा ने प्रकट किया।

 

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब

Wed May 18 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को भाजपा नेता और वकील (BJP Leader and Lawyer) अश्विनी कुमार उपाध्याय (Ashivini Kumar Upadhyay) की उस जनहित याचिका (PIL) पर केंद्र से (From Center) जवाब मांगा (Seeks Response), जिसमें उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए आठवीं कक्षा तक के (Till Class VIII) पाठ्यक्रम […]