बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका मंजूर की


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या (Murder) की आरोपी (Accused) उसकी मां (Her Mother) इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjee) की जमानत याचिका (Bail Plea) बुधवार को मंजूर कर ली (Accepts) । जस्टिस नागेश्वर राव की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले छह साल से अधिक समय से जेल में बंद है और उस पर चल रहे मामले की सुनवाई निकट भविष्य में खत्म नहीं होने वाली है। खंडपीठ ने कहा कि इंद्राणी पर परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर आरोप लगाया गया है और अगर अभियोजन पक्ष 50 प्रतिशत गवाहों को छोड़ भी दे, तो भी सुनवाई जल्द खत्म नहीं होगी।


इंद्राणी के वकील मुकुल रोहतगी ने इस बात की दलील थी कि उनकी मुवक्किल 2015 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद है और जिस तरह से मामले की सुनवाई आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि अगले दस साल तक सुनवाई पूरी नहीं होगी। इस पर खंडपीठ ने पूछा कि इस मामले में कितने गवाह हैं। रोहतगी ने बताया कि 185 गवाहों से अभी पूछताछ होनी बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि डेढ़ साल के दौरान एक भी गवाह से पूछताछ नहीं हुई है। वकील ने कहा कि इंद्राणी के पति जमानत पर बाहर हैं और इंद्राणी की हालत ठीक नहीं है।

इंद्राणी मुखर्जी ने दिसंबर 2021 में सीबीआई को खत लिखकर यह दावा किया था कि उसकी बेटी शीना बोरा जिंदा है। इंद्राणी ने कहा था कि वह साथी कैदी का बयान दर्ज करवाने के लिए विशेष अदालत में जाएगी। इंद्राणी के मुताबिक उस कैदी ने दावा किया था कि वह शीना बोरा से कश्मीर में मिली है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में शीना बोरा के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।
सीबीआई ने इस मामले में इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। पीटर को मार्च 2020 में जमानत मिल गई थी। इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका कई बार खारिज की गई थी। गत नवंबर में मुम्बई हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Share:

Next Post

उज्जैन को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज

Wed May 18 , 2022
उज्जैन। नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं (quality health services to citizens) प्रदाय किये जाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिलों के साथ-साथ उज्जैन के शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन (Hospital Charak Bhawan) में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर (District level health camp) का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री […]