इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उज्जैन की नीव मस्जिद भी शिव मंदिर

  • प्रदेश की एक और मस्जिद पर विवाद
  • सर्वे के लिए जाएंगे हाईकोर्ट

उज्जैन। धार की भोजशाला में सर्वे का काम जारी है, वहीं मध्यप्रदेश की एक और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया। उज्जैन की जूना गेट स्थित नीव मस्जिद को शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद ने कहा कि धार की भोजशाला की तरह ही नीव मस्जिद के सर्वे की मांग को लेकर हम हाईकोर्ट जाएंगे। सर्वे से ही सच्चाई सबके सामने आएगी।


नीव मस्जिद के गर्भगृह में शिवजी के मंदिर होने के चिन्ह मिलते हैं। यहां पहले भव्य शिव मंदिर था, जो मुगल शासकों ने तोडक़र नीव मस्जिद बनाई गई है। हम चाहते हैं कि सर्वे के बाद सच्चाई का खुलासा हो और शिव मंदिर हमें सौंप दिया जाए। धार की भोजशाला में आज तीसरे दिन भी सर्वे कार्य जारी है। यहां पहले दिन से ही परिसर में मंदिर होने के सबूत मिल रहे हैं। 6 सप्ताह बाद सर्वे की रिपोर्ट कोट में पेश की जाएगी।

Share:

Next Post

खाद लूट का आरोपी कांग्रेस का पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

Sun Mar 24 , 2024
भोपाल। रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मनोज चावला ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के रतलाम प्रवास के दौरान चावला भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा भेजा था। उनके […]