इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष चुने गए रितेश इनानी, भुवन गौतम बने सचिव

  • राठौर उपाध्यक्ष, शर्मा सहसचिव बने
  • 48 बूथों पर 1 807 में से 1328 वकीलों ने किया मतदान

इंदौर: इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (Indore High Court Bar Association) के वार्षिक चुनाव (annual election) के बीलिए मतदान के बाद हुई मतगणना पश्चात (after counting of votes) रात में परिणाम सामने आ गए हैं. इनमे रितेश ईनानी (Ritesh Inani) बार के अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमर सिंह राठौर (Amar Singh Rathore) को हराया. सचिव भुवन गौतम (Bhuvan Gautam) बने जिन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष गडकर को पराजित किया. उपाध्यक्ष यसपाल राठौर और सह सचिव शशांक शर्मा निर्वाचित हुए. आज दिन में 11 बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो 5 बजे तक चला.

कुल 1 807 में से 1328 वकीलों ने मतदान किया. प्रत्याशी हाई कोर्ट परिसर में अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वकीलों से आग्रह कर रहे थे. मतदान हेतु कुल अड़तालिस बूथ बनाए गए थे जिनमें पहली बार महिला एडवोकेट्स के लिए 5 पिंक बूथ बनाए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी की अगुवाई में निर्वाचन टीम ने सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई. मतदान पश्चात अधिवक्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी एवम उन्हें पौधे भी वितरित किए गए. महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी धर्मपत्नी जूही भार्गव भी मतदान स्थल पर पहुंचे थे.


15 राउन्ड पर प्राप्त मत
अध्यक्ष
अमर सिंह राठौर – 303
पवन कुमार जोशी – 73
रितेश इनानी – 369

सचिव
भुवन गौतम – 380
मनीष गड़कर – 263
संजय करंजावाला – 92

उपाध्यक्ष
सी पी पुरोहित – 193
राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी – 93
विश्वेश पलसीकर – 84
यशपाल राठौर – 345

सह-सचिव
अर्चना जडिया – 106
आशुतोष शर्मा – 82
हर्षित शर्मा – 94
मधुसूदन यादव – 78
संजय सैनी – 52
शशांक शर्मा – 321
अधिवक्ता तनुज दीक्षित

Share:

Next Post

बिदाई की बेला में IAS अफसरों को खुश कर रहे है MP के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस

Wed Nov 22 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Madhya Pradesh Chief Secretary Iqbal Singh Bains) को मिली दूसरी सेवावृद्धि की अवधि 30 नवंबर को समाप्त (Second extension period ends on 30th November) हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अगले मुख्य सचिव की दौड़ शुरू (race for the next Chief Secretary begins) हो गई […]