• img-fluid

    यूक्रेन का दावा- रूसी मेजर जनरल मारा गया, आईबीएम नहीं करेगा रूस में कारोबार

  • March 08, 2022

    कीव/मास्को। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को अब 12 दिन हो चुके हैं। रूस (Russia) ने यूक्रेन(Ukraine) के कई शहरों में हमले (Russia Attack) तेज कर दिए। खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने तीसरी बार वार्ता की, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला। यूक्रेन के राष्ट्रपति (President of Ukraine) के एक सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ तीसरे दौर की वार्ता संपन्न हुई, इस दौरान मानवीय गलियारा बनाने के संबंध में प्रगति हुई है। वहीं यूएनएससी में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हुई जहां रूस ने मानवीय सहायता के प्रावधान पर राजनीतिकरण किए जाने का आरोप लगाया।



    उधर टेक कंपनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मशीन निगम (आईबीएम) ने रूस में अपने सभी कारोबार को निलंबित कर दिया है। आईबीएम अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी निगम है। वहीं द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के खुफिया निदेशालय के प्रमुख के हवाले से बताया है कि यूक्रेन ने खारकीव के पास रूसी मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार गिराया है।

    Share:

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सुरक्षा में बड़ी चूक, संदिग्ध गिरफ्तार

    Tue Mar 8 , 2022
    वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) और उनके पति की सुरक्षा में बड़ी चूक(major security lapse) पर अमेरिका के ज्वाइंट बेस एंड्रयू (US Joint Base Andrew) को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चूक पाए जाने के कुछ देर पहले ही कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपने पति के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved