देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीई स्टाफ के व्यवहार से नाराज हुईं उमा भारती, रेल मंत्री से की शिकायत

भोपाल (Bhopal) । शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में यात्रा (Travel) के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) टीटीई के बर्ताव से नाराज हो गईं. उन्होंने ट्वीट कर रेल मंत्री से शिकायत कर दी. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं. मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई. शताब्दी में खूब बैठी. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं आज झांसी से बैठी, तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था. मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे. अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटी लोगों का झुंड आया. उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा. उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था. मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया.

उमा भारती ने लिखा कि मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है. हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है. उमा भारती ने ट्वीट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्रालय, पश्चिम मध्य रेलवे को भी टैग किया है.

Share:

Next Post

नशाखोरी रोकने में नाकाम भागीरथपुरा चौकी का पूरा स्टाफ बदला

Fri May 5 , 2023
इंदौर, विजय मोदी। नशे के खिलाफ अभियान चला रहे अफसरों ने नाराजगी जताते हुए अपने विभाग पर एक बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रोें की माने तो यहां से सबसे ज्यादा नशा बिकने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद अफसरों ने अपने स्तर पर तस्दीक की। फिर पूरी चौकी का स्टाफ ही बदल दिया। यहां […]