मध्‍यप्रदेश

रायसेन: शिव मंदिर को लेकर उमा भारती का आमरण अनशन, “ताले खुलवाकर भाई शिवराज संग करूंगी पूजा”

रायसेन: सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रायसेन में भगवान शिव के सोमेश्वर धाम मंदिर पहुंची. उमा ने पिछले दिनों मंदिर के ताले खोलकर अभिषेक करने का संकल्प लिया था, हालांकि प्रशासन की सख्ती और नियमों के चलते पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का यह संकल्प पूरा ना हो सका. अब उमा भारती ने कहा कि जब तक मंदिर का ताला नहीं खुलता तब तक के लिए वह व्रत रखेंगी, वो मंदिर का ताला नही खुलने तक अन्न ग्रहण नहीं करेगीं.

उपवास का अर्थ दबाव बनाना नहीं
उमा भारती ने कहा कि सुरक्षा के कारणों से अभी पुरातत्व विभाग ताला लगाए हुए है. यहां विवाद की कोई बात नहीं है. मैने राज्य पुरातत्व विभाग से केंद्रीय विभाग से संपर्क करने का अनुराध किया है. उनका कहना है कि वे अन्न का त्याग सिर्फ भावना व श्रद्धा से कर रही हैं. इसका अर्थ राज्य व केंद्र सरकार पर दबाव बनाना नहीं माना जाए. प्रक्रिया के तहत जब ताला खुलेगा तब वे आकर मंदिर के टिक्कड़ बनवाकर भगवान का भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे.


जिला प्रशासन को नहीं है ताला खोलने का अधिकार
उमा भारती ने मंदिर के दरवाजे पर ही जल चढ़ाकर वहां से रवाना हो गईं. उनके मंदिर में जलाभिषेक की घोषणा के बाद सोमवार को पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया था. प्रशासन का कहना है कि वो शिव मंदिर के गर्भगृह को खोलने का निर्णय नहीं ले सकते. केंद्रीय पुरातत्व विभाग अनुमति देता है तो जिला प्रशासन मंदिर का ताला खोल देगा. रायसेन के कलेक्टर ने इस संबंध में उमा भारती को अवगत करा दिया है.

क्या ऐलान किया था उमा भारती ने
बता दें उमा भारती ने रायसेन के शिव मंदिर में जलाभिषेक का किया किया था. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 11 अप्रैल को गंगोत्री से लाए हुए गंगाजल से रायसेन के सोमेश्वर धाम में गंगाजल चढ़ाऊंगी. राजा पूरणमल, उनकी पत्नी रत्नावली, दोनों बेटे व बेटी और सैनिकों का तर्पण करूंगी. अपनी अज्ञानता के लिए क्षमा मांगूंगी.

क्या है मंदिर का इतिहास
रायसेन का ये मंदिर 11 वीं सदी में परमार शासन के दौरान बना था. बाद में अफगान शासक शेरशाह सूरी ने इसे मस्जिद का स्वरूप दे दिया था. आजादी के बाद यहा मंदिर को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ. 1974 में तत्कालीन सरकार ने मंदिर की मूर्तियों को स्थापित कराया. उसके बाद से हर शिवरात्रि के मौके पर 12 घंटे के लिए मन्दिर पूजा के लिए खोला जाने लगा.

Share:

Next Post

सिंधिया का "विष्णु प्रेम": आपके सांसद मेरे पंडित जी हैं, उनको हर बात स्वीकार है...

Mon Apr 11 , 2022
छतरपुर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी सांसद और प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि विष्णु दत्त शर्मा सिर्फ कहीं के सांसद ही नहीं, बल्कि उनके पंडित जी हैं. मैं पंडित जी की बात को नहीं टाल सकता. वे जो कहेंगे मैं उन सभी मांगों को पूरा करूंगा. […]