बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

उमा भारती की कमलनाथ को खुली चेतावनी, कहा- मेरे और शिवराज के बीच मत आओ

भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं. इस बीच उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिए हैं. ऐसे में मैं कमलनाथ जी से भी कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए.

दरअसल, बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि मैं बीजेपी सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं उनके साथ हूं. मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन है और गंगा जी तो मेरी इष्ट हैं. बता दें कि, शराब मुहिम के बाहने कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रही है.


पूर्ण शराबबंदी छोड़ पॉलिसी में बदलाव की मांग- उमा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो-ढाई साल से उमा भारती सूबे में शराबबंदी की मांग को उठा रही हैं. जहां उन्होंने कई बार इसके लिए अभियान शुरू करने की घोषणा भी की. मगर, ऐन मौके पर वो अपनी मांगो से पीछे हट गईं. हालांकि, अब उन्होंने मधुशाला में गौशाला अभियान शुरू किया है, लेकिन अब उनकी मांग बदल गई है. इस दौरान बीजेपी नेता उमा भारती सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मांग नहीं कर रहीं, प्रदेश सरकार से केवल शराब पॉलिसी में बदलाव करने की बात कह रही है.

Share:

Next Post

महिदपुर विधानसभा के ढाबलासिया से शुरू हुई विकास यात्रा, निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया

Mon Feb 6 , 2023
महिदपुर। महिदपुर विधानसभा के गांव ढाबलासिया से विकास यात्रा की शुरुआत हुई है। यात्रा में विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा ग्रामीणों को विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। रविवार को विकास यात्रा के ग्राम ढाबलासिया के बाद मुंजाखेड़ी, मोड़ी, गोगाखेड़ा, घाटखेड़ी, अरन्यावेणा, कंथारिया, बरखेड़ाखुर्द, सिपावरा, […]