खेल

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुई उमेश यादव की वापसी, ये है वापसी की वजह

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। उमेश यादव अगर फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं तो वह वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल को रिलीज कर दिया गया है।


भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इस डे-नाइट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के साथ उमेश यादव तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं। शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो बैठे थे, हालांकि उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हो सकता है। कुलदीप यादव की जगह उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह ले सकते हैं।


चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराया था, जबकि पहले मैच में टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है तो उसे इस सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। इसके अलावा इंग्लैंड से मिली एक और हार से टीम इंडिया 18 जून को लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले फाइनल से बाहर हो जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर , इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

Wed Feb 17 , 2021
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही और बीएसई सेंसेक्स 400 अंक या 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,704 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 105 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 15,209 पर कारोबार खत्‍म किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप […]