खेल

अमेरिका में अंपायर को गिरफ्तार कर स्टेडियम से निकाला, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: दुनियाभर में लोगों ने 2023 को विदाई देते हुए शानदार अंदाज में 2024 का स्वागत (welcome 2024) किया है. क्रिकेट फैन्स को इस नए साल में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का इंतजार है. यह टूर्नामेंट इसी साल जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही अमेरिकी क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर टीम के मालिक ने पुलिस को बुला लिया और अंपायर को ही गिरफ्तार कर मैदान से बाहर करा दिया.

ऐसा क्रिकेट जगत में पहले कभी देखने को नहीं मिला है. इस मामले ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैन्स के मन में शंका से जुड़े कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि यह सारा माजरा अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) में देखने को मिला है. लीग के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ही अंपायर को मैदान से बाहर किया गया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंपायरों का दावा है कि उन्हें उनकी बकाया राशि 30 हजार डॉलर का भुगतान नहीं किया गया. जबकि APL ने दावा किया है कि अंपायरों ने डाउन पेमेंट मिलने के बावजूद मालिक से पैसों की मांग की और सेमीफाइनल रोकने के लिए ब्लैकमेल किया. हंगामा बढ़ने पर ही पुलिस को बुलाकर अंपायरों को मैदान से बाहर किया गया.

APL ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया, ‘अंपायरों को डाउन पेमेंट किया गया था, मगर उन्होंने टीम के मालिक को 30 हजार डॉलर के लिए ब्लैकमेल किया. साथ ही सेमीफाइनल रोकने की धमकी देने लगे. बोले कि पहले पेयमेट करो वरना कोई मैच नहीं होगा. डैनी खान, विजया, ब्रायन ओवेन्स को बताया गया कि वो बतौर अंपायर ब्लैकमेल नहीं कर सकते हैं.जब मैच जारी रखने के लिए अंपायरों ने मैदान से हटने से मना किया तब पुलिस को बुलाया गया.’

पत्रकार पीटर डेला पेन्ना अंपायरों से बात की और उनके हवाले से लिखा, ‘मैं विजया प्रकाश मल्लेला, UAE से ICC पैनल अंपायरों में से एक हूं. पिछले 10 दिन टीमों के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात थी. माफ करें, अंपायरों को बकाया करीब 30 हजार डॉलर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. हमारे अपने खर्चे हैं. जब हमने अपनी सेवाओं और खर्चों के लिए पैसे की मांग की तो पुलिस को बुलाया गया. मैच छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था.’

Share:

Next Post

महाकाल की शरण में पहुंचीं CM मोहन यादव की पत्नी

Mon Jan 1 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की धर्मपत्नी सीमा यादव नव वर्ष पर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का आशीर्वाद लेने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी हॉल में ध्यान भी लगाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के […]