जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अमर शहीदों को नमन कर Union Home Minister Shah ने पुष्पांजलि की अर्पित

  • उज्जवला योजना के शुभारंभ सहित अन्य कार्यक्रमों में की शिरकत

जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आज शनिवार को शहर पहुंचे। जहां डुमना विमानतल पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा व सांसद राकेश सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जिसके बाद देश के गृह मंत्री श्री शाह सीधे मालगोदाम चौक पहुँचेे और यहाँ जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिनभर शहर में रहेंगे जो कि विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होने सभा को संबोधित करते हुए जनजातीय नायकों का स्मरण किया। इसके साथ ही महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने उज्जवला योजना का भी शुभारंभ करेंगे।


दिन भर शहर में रहेंगे शाह
गैरीसन ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा । श्री शाह दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला – 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । केंद्रीय गृह मंत्री शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जायेंगे । श्री शाह शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।

मुख्यमंत्री ने की अगुवाई
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डुमना विमानतल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगुवाई करते हुए पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशााध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह ने भी श्री शाह का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी सहित अन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

नाराज हुए आदिवासी नेता
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के आगमन से पूर्व आदिवासी नेताओं में से सिर्फ दो लोगों को शामिल होने की अनुमति दिये जाने से उनमें आक्रोश भड़क गया। जिस पर उन्होने भाजपा पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए खुद को कार्यक्रम से अलग कर लिया। गौंडवाना संघ के नेताओं का कहना था कि वह केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम के बाद अपने लोगों के साथ अपने अमर शहीद राजाओं का बलिदान दिवस मनायेंगे।

दिग्गजों का शहर में डेरा
अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह व कुंवरशाह के बलिदान दिवस के अवसर पर शहर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिये जहां प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्री व संगठन पदाधिकारियों का शहर में जमावड़ है तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह व कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेतागण भी शहर में है। जिसको लेकर पूरे शहर को एक सुरक्षा कवच में तब्दील कर दिया गया है।

Share:

Next Post

लोक सूचना अधिकारी हो उपस्थित

Sat Sep 18 , 2021
राज्य सूचना आयोग का आदेश जबलपुर। सूचना के अधिकार के तहत वीडियों फुटेज नहीं दिये जाने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग के समक्ष अपील दायर की गयी थी। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. अरूण कुमार पांडे ने अगली सुनवाई के दौरान लोक सूचना अधिकारी या अपीलीय अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के आदेश जारी […]