जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मुरैना को चंबल से जल्द मिलेगा पेयजल : केन्द्रीय मंत्री तोमर

मुरैना ! मुरैना जिले के लिए महत्वाकांक्षी चंबल पेयजल प्रदाय योजना (Ambitious Chambal Drinking Water Supply Scheme) का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विगत दिनों शिलान्यास के बाद से मुरैना वासियों को इस क्षण का इंतजार था। योजना की लागत राशि 214 करोड़ रूपए का टेंडर स्वीकृत कर दिया गया है, जिसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (MP Narendra Singh Tomar) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है। क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर ने अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल मुरैना को चंबल नदी से जलप्रदाय के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बैठकें और एकाधिक बार चर्चा की थी। इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव भोपाल भेजा गया था, जहां से सर्वे और अन्य औपचारिकताओं के बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी करके हाल ही में इसकी मंजूरी दे गई है। चंबल नदी से 140 एम.एल.डी. पानी लिया जाएगा, जिसमें से 60 एम.एल.डी. मुरैना एवं 80 एम.एल.डी. पानी ग्वालियर को दिया जाएगा।



चंबल वाटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत चंबल नदी पर 43 मीटर ऊचांई तथा 12 मीटर व्यास का इन्टेकवेल, 18 कि.मी. आर.डब्ल्यू.आर.एम. (1,500 मिली मीटर व्यास), मुरैना नगर के लिए 64 एम.एल.डी. का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 35 कि.मी. सी.डब्ल्यू.आर.एम. (100-600 मिली मीटर व्यास), कुल 19 हजार किलो लीटर क्षमता के 12 ओवरहेड टैंक एवं लगभग 507 कि.मी. जल वितरण तंत्र- पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ग्वालियर नगर के लिए 80 एम.एल.डी. पानी हेतु मुरैना नगर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक आर.डब्ल्यू.आर.एम. में प्रावधान है (वाटर ट्रींटमेंट प्लांट परिसर में एक सम्प के लिए स्थान का प्रावधान किया जाएगा), तत्पश्चात मुरैना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाइप लाइन का कार्य ग्वालियर नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

Share:

Next Post

बालाघाट जिले के विकास एवं नक्सल उन्मूलन के संबंध में मुख्यमंत्री ने ली बैठक

Sun Aug 29 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बालाघाट जिले के विकास एवं नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विकासखंडवार (Vikaskhandwa) अलग-अलग कार्य-योजना तैयार की जाएं। जिससे विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। मुख्यमंत्री रविवार को बालाघाट में […]