देश

राजसमंद में सामने आई अनोखी चोरी, बातों-बातों में चुरा लिए 11 बकरे, देखता रह गया मालिक

राजसमंद: राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के बगड़ में 11 बकरे चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार देवगढ़ के बड़ावास निवासी हीरा सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 7 अगस्त को दोपहर में वह रीको एरिया पीपली नगर में अपने 11 बकरे चराने के लिए गया था. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां वाहन लेकर आया और उसे अपनी जमीन बताते हुए मवेशी हटाने की बात करने लगा.

पीड़ित हीरा सिंह ने बताया कि काफी देर तक उस व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाए रखा. इसी दौरान अन्य वाहनों से सवार होकर आए अज्ञात लोग उसके सभी बकरों को गाड़ी में भरकर वहां से फरार हो गए. उसने आसपास ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन बकरे नहीं मिले. बाद में उसे अहसास हुआ कि उन व्यक्तियों द्वारा उसके बकरों को चुरा लिया गया है. हीरा सिंह ने मंगलवार को देवगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.


पिछले साल अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाड़े से 35- बकरा बकरी एक साथ चोरी हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तकरीबन डेढ़ माह की छानबीन के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा घटना की गहनता से सीसीटीवी जांच करने के बाद आरोपी पकड़ में आए थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया था कि वे इससे पहले इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

राजस्थान के भीतर कई वर्षों से अंतरराज्यीय बकरा चोर गिरोह सक्रिय है. पिछले साल राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था. उस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास भी किया गया था लेकिन बदमाशों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक आरोपी पकड़ा गया था. आरोपी ने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया था. पुलिस के मुताबिक बकरा चोर गिरोह राजस्थान के भीलवाड़ा, गंगापुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जैसे इलाकों से हर महीने लाखों रुपये की बकरे चोरी करते हैं और प्रतापगढ़ जिले में ले जाकर बेच देते हैं.

Share:

Next Post

संसद में राहुल गांधी का मोदी पर जोरदार हमला: 'आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की'

Wed Aug 9 , 2023
नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर दूसरे दिन की बहस राहुल गांधी की स्पीच के साथ शुरू हुई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पीकर से कहा- सबसे पहले लोकसभी के अध्यक्ष को धन्यवाद किया। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमा बोला। राहुल ने कहा […]