देश

अंबाला में लड़ाकू राफेल विमान के आने की तैयारियां तेज

  • एयर फोर्स बेस के पास धारा 144 लागू
  • बिना इजाजत आने पर गोली मारने के आदेश

अंबाला। हिंदुस्तान के लिए कल यानी 29 जुलाई का दिन सामरिक महत्व के लिए सबसे खास दिन है। वर्षों के इंतजार के बाद कल आखिरकार भारत का महा योद्धा अति अत्याधुनिक परमाणु मिसाइलों से लैस लड़ाका लड़ाकू राफेल विमान कल भारत की धरती पर कदम रखने वाला है। जिसके स्वागत के लिए अंबाला में तैयारियां काफी जोर-शोर से तेज हो गई है । सूत्रों के अनुसार लड़ाकू राफेल विमान कल दोपहर 1 से 3 बजे के बीच अंबाला एयर वेज में लैंड कर सकता है। लड़ाकू राफेल विमान के अंबाला पहुंचने से पहले ही अंबाला एयर फोर्स के एयरवेज के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है । इसके साथ ही एयरफोर्स के एयर बेस की तरफ बिना इजाजत आने वाले को गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यानी राफेल विमान के आने से पहले अंबाला एयरफोर्स के एयरवेज क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे को किले में तब्दील कर दिया गया है। अंबाला एयर फोर्स के एयरवेज के 3 किलोमीटर दायरे को नो फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस इलाके में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरवेज के चारों तरफ आज से ही सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है। गौरतलब है कि 5 लड़ाकू राफेल विमानों ने कल फ्रांस से उड़ान भरी थी जो फिलहाल अबू धाबी के फ्रांसीसी एयरवेज पर तेल भरवाने एवं चेकिंग के लिए रुके हुए हैं। 5 राफेल विमानों के आते ही भारतीय वायुसेना की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। इन राफेल विमानों को अंबाला से लद्दाख की सरहद के पास भी तैनात करने की योजना है।

Share:

Next Post

महाविकास आघाड़ी सरकार से कांग्रेस-राकांपा के कई नेता नाराज: शरद पवार

Tue Jul 28 , 2020
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार से कांग्रेस व राकांपा के कई नेता नाराज हैं। लेकिन इस समय कोई अन्य विकल्प न होने की वजह से यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया […]