देश

ATM से अज्ञात बदमाशों ने 25 लाख रुपये का कैश पार किया

पटना। बिहार के खगड़िया जिले में IDBI बैंक की शाखा के ATM से अज्ञात बदमाशों ने 25 लाख रुपये का कैश (Cash) पार कर दिया. बदमाशों ने बिना ATM को तोड़े इतने रुपयों की निकासी कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस (Police) ने पासवर्ड (Password) के जरिये रुपये निकाले जाने की आशंका जाहिर की है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना खगड़िया जिले के टॉवन थाना इलाके बलुआही स्थित IDBI बैंक शाखा का है. टॉवन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आईटी से जुड़ी एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं भागलपुर से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. बैंक अधिकारी के आवेदन पर टॉवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

CCTV कैमरे पर चिपका दिया था पेपर
इस मामले में पुलिस का हाथ अब भी खाली है. टॉवन थाने के थानाध्यक्ष की मानें तो बदमाशों ने घटना के दौरान बैंक में लगे CCTV के कैमरे पर पेपर चिपका दिया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं SHO टॉवन थाना खगड़िया राम स्वार्थ पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा.

Share:

Next Post

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार, जानिए प्रक्रिया

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhar Card) के उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं (mobile number not registered) है। अब ऐसे ग्राहक बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले ग्राहकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से यह […]