उत्तर प्रदेश देश

UP: ग्राम प्रधान बनने के बाद बिना बताए डॉक्टरी की पढ़ाई, यूक्रेन-रूस जंग में खुला राज, लौटने पर नोटिस जारी

हरदोई। प्रधानी का चुनाव जीतने (election win) के बाद बिना बताए डॉक्टरी की पढ़ाई (medical studies without telling) करने विदेश गईं ग्राम प्रधान वैशाली (Village Head Vaishali) पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के दौरान उनके विदेश में होने का खुलासा हुआ तो पंचायतीराज विभाग हरकत में आया। जंग के दौरान ग्राम प्रधान वैशाली वापस लौट आई हैं। साण्डी विकास खंड की ग्राम पंचायत तेरापुरसौली की प्रधान वैशाली यादव को नोटिस जारी कर दी गई है। उसकी ओर से स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


मालूम हो कि पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव ने वर्ष 2021 में तेरापुरसौली में प्रधानी का चुनाव लड़ा था और प्रधान बनी थी। इसके बाद सितंबर में वह एमएबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन चली गईं। रूस-यूक्रेन से जंग के दौरान प्रधान के यूक्रेन में होने का खुलासा हुआ था। इससे ग्राम पंचायत का कामकाज व विकास कार्य बाधित होने की बात भी सामने आई। इसके बाद डीपीआरओ गिरीशचंद्र ने एडीओ पंचायत रजनीकांत को भेजकर स्थलीय जांच कराई।

एडीओ ने आख्या में बताया कि बैठक में प्रधान अनुपस्थित रहीं। आपरेशन कायाकल्प में टायलीकरण समेत कुछ विकास कार्यों का भुगतान हुआ है। बीडीओ मनवीर सिंह ने बताया कि मनरेगा से पंचायत भवन में काम हुआ है। अब नोटिस उच्चाधिकारियों के स्तर से सीधे प्रधान के पास पहुंचेगा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उनके आदेश के बाद प्रधान वैशाली यादव को नोटिस जारी हो गया है। प्रधान का पक्ष आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पंचायत राज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

धार्मिक स्वतंत्रता की आड़ में देश में फैल रहा उन्माद, RSS ने वार्षिक रिपोर्ट में किया जिक्र

Sun Mar 13 , 2022
अहमदाबाद। देश में धार्मिक कट्टरता (Religious fanaticism) और सांप्रदायिक उन्माद (communal frenzy) को संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता (religious freedom) की आड़ में फैलाया जा रहा है। आरएसएस (RSS) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट (annual report) में इसका जिक्र करते हुए चेताया कि एक विशेष समुदाय अपनी दुर्भावनापूर्ण एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी तंत्र में […]